in

‘ससुरा बड़ा पैइसा वाला’ 35 लाख लागत और 7 करोड़ कमाई – India TV Hindi Latest Entertainment News

‘ससुरा बड़ा पैइसा वाला’ 35 लाख लागत और 7 करोड़ कमाई  – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
ससुरा हमार पैइसा वाला

भोजपुरी फिल्मों और गानों की इंडस्ट्री अपने फूहड़पन के लिए बदनाम है। लेकिन इस बदनामी के बीच ही कई भोजपुरी कलाकार ऐसे भी हैं जो अपनी कला से जमकर पैसा कूट रहे हैं। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसी फिल्म भी बनी है जिसकी कमाई सभी को चौंका देती है। जबकि इस फिल्म का बजट काफी कम रहा था। हम बात कर रहे हैं मनोज तिवारी की फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैइसा वाला’ की। ये फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी। रिलीज के साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और 7 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही थी। 

मनोज तिवारी का दिखा था जलवा

भोजपुरी के सुपरस्टार और वर्तमान राजनेता मनोज तिवारी ने इस फिल्म में लीड रोल निभाया था। फिल्म को अजय सिन्हा ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में मनोज तिवारी के साथ रानी चटर्जी और बाल्कर सिंह बाली अहम किरदारों में नजर आए थे। इस फिल्म ने न केवल लोगों को खूब एंटरटेन किया बल्कि तगड़ी कमाई कर लोगों को चौंका दिया था। इसी फिल्म से रानी चटर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। रानी चटर्जी की डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करने में सफल रही थी। 

20 साल से कायम है रिकॉर्ड

#

बता दें कि इस फिल्म की कमाई का रिकॉर्ड 20 साल से कायम है। भोजपुरी इंडस्ट्री में 20 साल से सबसे बड़ी कमाऊ फिल्म का खिताब भी दर्ज है। भोजपुरी में हर साल दर्जनों फिल्में बनती हैं लेकिन मनोज तिवारी स्टारर इस फिल्म का रिकॉर्ड आज तक कायम है। अब देखना होगा कि 2025 में भी इस फिल्म का रिकॉर्ड कायम रह पाता है या नहीं। इस फिल्म ने ही रानी चटर्जी को फिल्मी दुनिया का स्टार बनाया था। रानी चटर्जी की ये डेब्यू फिल्म थी और इसी फिल्म के बाद भोजपुरी की हीरोइन बन गईं। 



[ad_2]
‘ससुरा बड़ा पैइसा वाला’ 35 लाख लागत और 7 करोड़ कमाई – India TV Hindi

Mahendragarh-Narnaul News: महेंद्रगढ़-लोहारू रेलमार्ग पर दो ट्रेन एक महीने के लिए रद्द  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: महेंद्रगढ़-लोहारू रेलमार्ग पर दो ट्रेन एक महीने के लिए रद्द haryanacircle.com

VIDEO : हिसार में टैक्स बार एसोसिएशन का चुनाव 4 जनवरी को, 9 पदों के लिए 19 उम्मीदवार मैदान में  Latest Haryana News

VIDEO : हिसार में टैक्स बार एसोसिएशन का चुनाव 4 जनवरी को, 9 पदों के लिए 19 उम्मीदवार मैदान में Latest Haryana News