in

सवाल: BJP का टारगेट आप ही क्यों?: हुड्‌डा- जो राजनीति में उठता है, वह टारगेट बनता ही है; भाग्य में होगा तो दीपेंद्र CM बनेगा – Rohtak News Chandigarh News Updates

सवाल: BJP का टारगेट आप ही क्यों?:  हुड्‌डा- जो राजनीति में उठता है, वह टारगेट बनता ही है; भाग्य में होगा तो दीपेंद्र CM बनेगा – Rohtak News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए कल सुबह वोटिंग होगी। चुनावी शोरगुल थम चुका है। नेता अब डोर टू डोर जाकर प्रचार में जुटे हैं। पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा भी रोहतक में लोगों से मिल रहे हैं। इसी दौरान पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा ने दैनिक भास्कर से बातचीत

.

हुड्‌डा ने BJP के उनको टारगेट करने पर कहा- राजनीति में जो ऊपर जाता है, उसे टारगेट किया ही जाता है।

हुड्‌डा ने डेरा सच्चा सौदा के मुखी राम रहीम को पैरोल मिलने को कानूनी मामला करार दिया। इसके अलावा दीपेंद्र हुड्‌डा के मुख्यमंत्री बनने पर कहा कि भाग्य में जो होगा, वह मिलेगा।

इसके अलावा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन समेत सरकारी नौकरियों में पर्ची-खर्ची के आरोपों समेत तमाम बड़े मुद्दों पर भूपेंद्र हुड्‌डा ने बात की।

सवाल: वोटिंग से पहले लोगों से क्या अपील करना चाहेंगे? भूपेंद्र हुड्‌डा : भाईचारा बनाए रखें, शांतिपूर्ण तरीके से अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करें।

सवाल : BJP ने आप पर कई तरह के आरोप लगाए। हर बार आपको टारगेट क्यों किया जाता है?​​​​​​​ भूपेंद्र हुड्‌डा : ये कुदरती बात है, जो राजनीति में ऊपर आता दिखता है, उसे ही टारगेट करेंगे।

सवाल: BJP ने पर्ची-खर्ची का मुद्दा उठाया, इससे यूथ प्रभावित तो नहीं होगा?​​​​​​​ भूपेंद्र हुड्‌डा : उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। HPSC के ऑफिस में करोड़ों रुपए किसके राज में पकड़े गए..BJP के। कमीशन के चेयरमैन को किसके राज में सस्पेंड किया गया…BJP के।

कौशल रोजगार निगम के MD के यहां करप्शन पकड़ा गया…BJP के राज में। इन्होंने खुद परचून की दुकान की तरह नौकरियां बेची हैं। उसे बचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। उल्टा चोर कोतवाल को डांट रहा है।

सवाल: अशोक तंवर ने कल कांग्रेस जॉइन की है, क्या कहना चाहेंगे?​​​​​​​ भूपेंद्र हुड्‌डा : कोई नहीं, वह पहले कांग्रेस में ही थे। उनका स्वागत है।

सवाल : पिता के तौर पर क्या आप चाहते हैं कि एक दिन दीपेंद्र हुड्‌डा हरियाणा की कमान संभालें?​​​​​​​ भूपेंद्र हुड्‌डा : ये हाईपोथेटिकल सवाल है। जो जिसके भाग्य में होगा, मिलेगा।

सवाल: राम रहीम को चुनाव से ठीक पहले पैरोल मिली है। क्या ये सही है?​​​​​​​ भूपेंद्र हुड्‌डा : कोई बात नहीं। कानूनी प्रक्रिया और ज्यूडिशियरी का काम है।

सवाल: सरकार बनाने का रोडमैप तैयार है?​​​​​​​ भूपेंद्र हुड्‌डा : कांग्रेस की मेजॉरिटी आएगी। मैं ये नहीं कह सकता कि कितनी सीटें आएंगी, लेकिन भारी बहुमत से सरकार बनेगी।

हरियाणा के नेताओं के ये VIP इंटरव्यू भी पढ़ें..

1. चौटाला बोले- BJP का इनेलो-कांडा से अंडरग्राउंड समझौता:3 सीटों के बदले डमी कैंडिडेट खड़े कराए; कुलदीप बिश्नोई बुरी तरह हारते, मेरे ब्लाइंड सपोर्टर

2. कुलदीप बिश्नोई बोले-रणजीत चौटाला की बात में वजन नहीं:मैं लोकसभा चुनाव लड़ता तो सबसे बड़ी जीत होती; हुड्‌डा परिवार से फर्क नहीं पड़ता

3. सैलजा बोलीं- CM का फैसला कांग्रेस हाईकमान करेगा:पार्टी में हुड्‌डा की चलने जैसी कोई बात नहीं; BJP में तो मुख्यमंत्री-अध्यक्ष के ही सुर अलग-अलग

4. दुष्यंत चौटाला बोले-BJP का प्रोपेगैंडा सफल नहीं होगा:हमारा विरोध वो लोग कर रहे, जिनके लिए हम चैलेंज हैं; हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा होगी

5. किरण चौधरी बोलीं- भूपेंद्र-दीपेंद्र हुड्डा सेटिंग करने वाले नेता:बापू-बेटे पर लटक रही तलवार; सैलजा के अपमान से दुख हो रहा, BJP में सुकून मिला

[ad_2]
सवाल: BJP का टारगेट आप ही क्यों?: हुड्‌डा- जो राजनीति में उठता है, वह टारगेट बनता ही है; भाग्य में होगा तो दीपेंद्र CM बनेगा – Rohtak News

Jio के 72 दिन वाले प्लान ने BSNL की कर दी हवा टाइट, 164GB 5G डेटा से होगा फुल-टू एंटरटेनमेंट – India TV Hindi Today Tech News

Jio के 72 दिन वाले प्लान ने BSNL की कर दी हवा टाइट, 164GB 5G डेटा से होगा फुल-टू एंटरटेनमेंट – India TV Hindi Today Tech News

“बर्ड फ्लू” के संक्रमण से दक्षिण वियतनाम के चिड़ियाघर में 12 से अधिक बाघों की मौत – India TV Hindi Today World News

“बर्ड फ्लू” के संक्रमण से दक्षिण वियतनाम के चिड़ियाघर में 12 से अधिक बाघों की मौत – India TV Hindi Today World News