{“_id”:”67743ca740984504ed011f36″,”slug”:”instead-of-dropping-passengers-in-the-middle-of-the-road-drop-them-on-the-left-side-only-sp-hisar-news-c-21-hsr1020-535649-2025-01-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सवारियों को बीच सड़क पर उतारने के बजाय लेफ्ट साइड में ही उतारें : एसपी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हांसी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार।
हांसी। पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने सभी पीसीआर, राइडर व ईआरवी पुलिस कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान पुलिस जिला की ट्रैफिक व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विचार विमर्श किया गया। साथ ही निर्देश दिए की ऑटो रिक्शा चालकों को समझाएं कि वह सवारियों को बीच सड़क पर उतारने के बजाय लेफ्ट साइड में ही उतारें।
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी राइडर्स, पीसीआर पर तैनात पुलिस कर्मचारी अपने-अपने एरिया में 24 घंटे ड्यूटी करें। सभी बैंक, एटीएम पर लगातार गश्त करें। सभी पीसीआर प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कैश वैन की सुरक्षा के उचित प्रबंध किए जाएं। किसी भी घटना पर तुरंत पांच मिनट के अन्दर घटना स्थल पर पहुंचकर उचित सुरक्षा प्रबंध करें। गश्त करते समय बाजार में रात को पुलिस सायरन, हूटर का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि सड़कों के दोनों ओर वाहनों को खड़ा न करने बारे आमजन को समझाया जाए व नहीं मानने वालों के खिलाफ एमवीएक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस दौरान डीएसपी रविन्द्र सांगवान, प्रशिक्षु डीएसपी सिद्धार्थ प्रभारी थाना सदर, इंसपेक्टर सदानंद प्रभारी थाना शहर, भलाई निरीक्षक सरोज, निरीक्षक हरिराम प्रभारी ट्रेफिक थाना, सुरक्षा प्रभारी राजेश सांगवान, प्रवाचक पुलिस अधीक्षक एसआई योगेन्द्र व सभी पीसीआर, ईआरवी व राइडर्स पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
[ad_2]
सवारियों को बीच सड़क पर उतारने के बजाय लेफ्ट साइड में ही उतारें : एसपी