in

सलमान खान संग पड़ता है फैमिली की सबसे छोटी मेंबर का बर्थडे – India TV Hindi Latest Entertainment News

सलमान खान संग पड़ता है फैमिली की सबसे छोटी मेंबर का बर्थडे – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
सलमान खान और आयत शर्मा।

बॉलीवुड के भाईजान आज 59 साल के हो गए हैं। सलमान खान ने अपने 59वें जन्मदिन को बेहद शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया। इस दिन को उनके लिए और खास बनाने के लिए उनके करीबियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। परिवार वालों और करीबी दोस्तों के बीच मिड नाइट सेलिब्रेशन रखा गया, जिसका आयोजन उनकी लाडली बहन अर्पिता खान ने किया था। एक्टर के दोनों भाई, बहनें और परिवार के बच्चें काफी उत्साहित नजर आए। केक कटिंग के साथ धूमधाम से सेलिब्रेशन हुआ। इस दौरान एक और खास शख्स का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। ये कोई और नहीं बल्कि सलमान की गोद में नजर आ रही बच्ची है। जी हां, सलमान की लाडली का भी जन्मदिन भी उनके साथ ही होता है। अब आखिर ये बच्ची कौन हैं और इसका सलमान से क्या खास रिश्ता है ये आपको बताते हैं। 

परिवार के इस सदस्य के साथ सलमान मनाते हैं बर्थडे

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान के सामने टेबल पर कई केक रखे हुए हैं। उनके केक काटने के बाद एक बच्ची भी केक काट रही है और सभी को अपने हाथों से खिला भी रही है। नेवी ब्लू फ्लोरल फ्रॉक में नजर आ रही ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि सलमान खान की भांजी आयत खान है। ये बच्ची सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा की बेटी है। आयत और सलमान खान का जन्मदिन एक ही दिन पड़ता है, इसलिए दोनों हर साल एक साथ जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं। आयत अपने मामू की चहेती बच्ची भी हैं। सलमान अपना काफी वक्त आयत के साथ गुजारते हैं। अक्सर आयत के साथ उनके वीडियो वायरल होते रहते हैं। आयत खान फैमिली की सबसे छोटी सदस्य भी हैं। 

#

यहां देखें वीडियो 

दोनों को मिली बधाई

सामने आए इस वीडियो को सिंगर और म्यूजिक कंपोजर साजिद खान ने शेयर किया है। वो सलमान खान के करीबी दोस्त हैं और जन्मदिन सेलिब्रेशन में शामिल हुए थे। उन्होंने पार्टी की झलकियां दिखाते हुए सलमान खान और आयत के लिए एक प्यार भरा कैप्शन भी लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे बड़े भाई सलमान खान और हमारी छोटी परी आयत। सभी की दुआएं आपके साथ रहे। आपके लिए भाई हमेशा प्यार रहेगा।’ इसके अलावा सलमान खान की करीबी दोस्त यूलिया वंतूर ने भी एक प्यारी सी तस्वीर साझा की है जिसमें सलमान बेबी आयत को गोद में लिए नजर आ रहे हैं और आयत उनके ब्रेस्लेट से खेल रही हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आयत और सलमान दोनों ही प्यारे लोगों को जन्मदिन की बधाई। भगवान करे कि आप दोनों को सबसे बेहतरीन गिफ्त मिले।

Latest Bollywood News



[ad_2]
सलमान खान संग पड़ता है फैमिली की सबसे छोटी मेंबर का बर्थडे – India TV Hindi

Bird flu virus shows mutations in first severe human case in U.S., CDC says  Today World News

Bird flu virus shows mutations in first severe human case in U.S., CDC says Today World News

अर्थूड सर्विसेज ने SEBI के पास DRHP फाइल किया:  IPO के लिए 36 लाख फ्रेश शेयर्स जारी करेगी कंपनी, 42 लाख शेयर्स का OFS भी होगा Business News & Hub

अर्थूड सर्विसेज ने SEBI के पास DRHP फाइल किया: IPO के लिए 36 लाख फ्रेश शेयर्स जारी करेगी कंपनी, 42 लाख शेयर्स का OFS भी होगा Business News & Hub