in

सलमान खान ने दिखाई खान फैमिली के गणपति विसर्जन की झलक, फैंस बोले- ‘मोस्ट सेक्यूलर एक्टर’ Latest Entertainment News

सलमान खान ने दिखाई खान फैमिली के गणपति विसर्जन की झलक, फैंस बोले- ‘मोस्ट सेक्यूलर एक्टर’ Latest Entertainment News

[ad_1]

देशभर में गणेश पूजा की धूम है. बॉलीवुड सितारों ने भी अपने घर पर बप्पा का स्वागत किया और धूमधाम से बप्पा का विसर्जन भी किया. इस लिस्ट में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी शामिल हैं. भाईजान की बहन अर्पिता खान के घर हर साल की तरह इस बार भी बप्पा विराजे थे. ऐसे में पूरी खान फैमिली ने गणेश भगवान को मिलकर विदाई दी थी. अब सलमान खान ने गणपति बप्पा का विसर्जन करते हुए वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं.

सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर गणपति विसर्जन का वीडियो पोस्ट किया है. इसमें उनकी बहनें अर्पिता और अलवीरा बप्पा को उठाती दिख रही हैं. वहीं जीजा आयूष शर्मा और उनके भतीजे अरहान और निर्वाण भी गणेश जी की मूर्ति को ले जाते नजर आ रहे हैं. 


ढोल-नगाड़ों पर नाचे सलमान खान
वीडियो में सलमान खान अपनी बहन और भांजी अलीजा के साथ जमकर डांस करते दिखाई देते हैं. वो अपनी भांजी को गोद में लेकर नाचते भी नजर आए. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने पति जहीर इकबाल के साथ इस मौके पर मौजूद रहीं. पूरी खान फैमिली ढोल-नगाड़ों पर झूमती दिखी और फिर मिलकर बप्पा को विसर्जित किया. वीडियो शेयर करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा- ‘गणपति बप्पा मोरया.’


Video: सलमान खान ने दिखाई खान फैमिली के गणपति विसर्जन की झलक, फैंस बोले- 'मोस्ट सेक्यूलर एक्टर

Video: सलमान खान ने दिखाई खान फैमिली के गणपति विसर्जन की झलक, फैंस बोले- 'मोस्ट सेक्यूलर एक्टर

Video: सलमान खान ने दिखाई खान फैमिली के गणपति विसर्जन की झलक, फैंस बोले- 'मोस्ट सेक्यूलर एक्टर

फैंस बांध रहे तारीफों के पुल
इस वीडियो पर एक फैन ने लिखा- ‘डिवाइडेड बाय रिलीजन, यूनाइटेड बाय भाईजान. हर किसी को उनसे सीखना चाहिए कि हर धर्म की इज्जत कैसे की जाती है.’ दूसरे शख्स ने लिखा- ‘हिंदू मुस्लिम भाई भाई, यही बोलते सलमान भाई.’ एक शख्स ने कहा- ‘सलमान खान की फैमिली भारतीय सिनेमा की सबसे सेक्यूलर फैमिली है.’ एक यूजर ने लिखा- ‘मोस्ट सेक्यूलर एक्टर.’ इसके अलावा एक शख्स ने कमेंट किया- ‘वो इंसान जो हर धर्म का सम्मान करता है.’



[ad_2]
सलमान खान ने दिखाई खान फैमिली के गणपति विसर्जन की झलक, फैंस बोले- ‘मोस्ट सेक्यूलर एक्टर’

Xi meets Maldives President Muizzu, calls for deepening ties with effective implementation of FTA Today World News

Xi meets Maldives President Muizzu, calls for deepening ties with effective implementation of FTA Today World News

Bigg Boss 19: घरवालों संग सलमान खान ने खेला खेल, नहीं हुआ कोई घर से बेघर! रो पड़ीं नीलम गिरी Latest Entertainment News

Bigg Boss 19: घरवालों संग सलमान खान ने खेला खेल, नहीं हुआ कोई घर से बेघर! रो पड़ीं नीलम गिरी Latest Entertainment News