in

सलमान खान का शो ‘बिग बॉस’ शुरू होगा आज, ‘टाइम का तांडव’ में फंसेंगे कंटेस्टेंट Latest Entertainment News

सलमान खान का शो ‘बिग बॉस’ शुरू होगा आज, ‘टाइम का तांडव’ में फंसेंगे कंटेस्टेंट Latest Entertainment News

[ad_1]

Bigg Boss 18 Premiere Live Streaming: बिग बॉस और सलमान खान के फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास है. शो का 18वां सीजन आज से शुरू हो रहा है. सलमान खान के फैंस पहले से ही इस सीजन के आने का इंतजार कर रहे थे. 

अब जब प्रीमियर होने से पहले शो से जुड़े कई प्रोमो रिलीज किए जा चुके हैं, फैंस में इसका इंतजार और बढ़ चुका है. कई अलग-अलग कंटेस्टें के नामों को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है. सलमान खान का स्वैग देखने के लिए लोग बेताब हैं.

अलग होने वाला है इस बार का शो
‘बिग बॉस 18’ का ये सीजन पिछले सीजन से अलग और इंट्रेस्टिंग होने वाला है. शो से जुड़े एक प्रोमो को किसी साई-फाई फिल्म की तरह तैयार किया गया है. जिसमें सलमान ‘टाइम का तांडव’ की बात करते नजर आ रहे हैं. इस बार का थीम साइंस और फ्यूचर के लिहाज से रखा गया है.

शो का एक और प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें सलमान खान अपने ही पास्ट और फ्यूचर वर्जन से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. यानी शो के मेकर्स ने इस बार ये कन्फर्म कर दिया है कि शो में टाइम के हिसाब से टेक्नॉलजी को भी ऐड किया गया है. ये शो पूरी तरह से टेक्नॉलजी बेस्ड होने वाला है.

अलग होने वाला है ‘बिग बॉस 18’ का घर
एक और वीडियो में बिग बॉस के घर की भी झलक दिखाई गई है. वीडियो में दिखाया गया है कि गार्डेन एरिया में शीशे लगे हुए होंगे जहां कंटेस्टेंट को उनका फ्यूचर दिखेगा. घर को किसी फैंटेसी फिल्म के सेट जैसा तैयार किया गया है, जो घर में रह रहे लोगों और उनकी चाल के हिसाब से खुद को बदलता रहेगा. घर में बनाई गई जेल किसी हॉन्टेड जेल से कम नहीं लग रही, जिसे देख लगता है जैसे सदियों पुराने समय में लौट गए हों.

ऐसी स्थितियों में घर वालों का क्या हाल होगा, ये देखने के लिए लोग अभी से क्रेजी हो रहे हैं. कुल मिलाकर इस बार ऑडियंस को मजेदार मसाला मिलने वाला है

कहां देख पाएंगे प्रीमियर
बिग बॉस के 18वें सीजन को आज यानी 6 अक्तूबर को रात 9 बजे से देख पाएंगे. ये शो कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा. हालांकि, अगर आप टीवी के बजाय इसे ऑनलाइन देखने की तैयारी कर रहे हैं, तो भी आप इसे बड़े आराम से अपने फोन पर भी देख सकते हैं. इसके अिए आपको ओटीटी ऐप जियो सिनेमा पर जाना होगा. शो रात 9 बजे से ही यहां भी स्ट्रीम होगा.

और पढ़ें: Bigg Boss 18: सलमान खान ने शादी को लेकर किया खुलासा, बोले- ‘मुझे भगोड़ी चाहिए’

[ad_2]
सलमान खान का शो ‘बिग बॉस’ शुरू होगा आज, ‘टाइम का तांडव’ में फंसेंगे कंटेस्टेंट

Amazon sale कर रही है कमाल, 10 हजार से कम में खरीद लें Best Tablets Today Tech News

Amazon sale कर रही है कमाल, 10 हजार से कम में खरीद लें Best Tablets Today Tech News

Russia Ukraine War: मॉस्को ने यूक्रेन पर रात भर बरसाए ड्रोन और मिसाइलें, भारी नुकसान – India TV Hindi Today World News

Russia Ukraine War: मॉस्को ने यूक्रेन पर रात भर बरसाए ड्रोन और मिसाइलें, भारी नुकसान – India TV Hindi Today World News