in

सलमान खान का बिग बॉस और रोहित शेट्टी का खतरों के खिलाड़ी नहीं हो रहा कैंसिल? फैंस के लिए गुड न् Latest Entertainment News

सलमान खान का बिग बॉस और रोहित शेट्टी का खतरों के खिलाड़ी नहीं हो रहा कैंसिल? फैंस के लिए गुड न् Latest Entertainment News

[ad_1]

Bigg Boss and Khatron Ke Khiladi: सलमान खान का शो बिग बॉस और रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी इन दिनों खबरों में बने हैं. ये दोनों शो टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर शो हैं. फैंस शो के नए सीजन देखने के लिए एक्साइटेड रहते हैं.

हाल ही में खबरें आईं कि Banijya Asia ने इस बार कलर्स के साथ कोलैबोरेशन करने से इंकार कर दिया. Banijya Asia, Endemol ने कुछ अनबन के बाद कलर्स टीवी के इन दो शोज को प्रोड्यूस करने से हाथ पीछे खींच लिया. ये अनबन दो महीने पहले शुरू हुई थी.

पोस्टपोन होगा बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी

इसी की वजह से बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन इस साल रिलीज नहीं होंगे. 

हालांकि, अब शो को लेकर अपडेट आया है. शो कैंसिल नहीं हुए हैं बल्कि पोस्टपोन हो गए हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, कलर्स नए प्रोड्यूसर्स की तलाश कर रहे हैं. तो शो कैंसिल नहीं होंगे बल्कि थोड़े लेट से शुरू होंगे.

#

इंडिया टुडे ने सोर्स के हवाले से लिखा था, ‘खतरों के खिलाड़ी के लिए कुछ सेलेब्स को शो के लिए फाइनल कर लिया गया है. कुछ सेलेब्स के साथ बातचीत चल रही है.’ बता दें कि ऑरी, ईशा मालवीय, मुनव्वर फारूकी, खुशबू पटानी,  और नीरज गोयत जैसे स्टार्स को साइन कर लिया गया है.

करण वीर मेहरा बने थे विनर

बिग बॉस की बात करें तो अभी तक शो के 18 सीजन आ चुके हैं. 18वें सीजन में करणवीर मेहरा विनर बने थे. वहीं खतरों के खिलाड़ी के भी 14 सीजन आ चुके हैं. 14वें सीजन के विनर भी करण वीर मेहरा ही बने थे. करणवीर ने अपनी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी से फैंस को इंप्रेस किया. 

ये भी पढ़ें- सलमान खान को क्यों भेजा गया था जान से मारने की धमकी भरा मैसेज, पुलिस ने आरोपी के मकसद का किया पर्दाफाश

[ad_2]
सलमान खान का बिग बॉस और रोहित शेट्टी का खतरों के खिलाड़ी नहीं हो रहा कैंसिल? फैंस के लिए गुड न्

‘BJP सरकार के हटते ही रद्द कर देंगे वक्फ बिल’, ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान – India TV Hindi Politics & News

‘BJP सरकार के हटते ही रद्द कर देंगे वक्फ बिल’, ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान – India TV Hindi Politics & News

Rohtak News: खुलासा… सागर ढाबा के रसोइये की हुई थी हत्या, पोस्टमार्टम में 10 चोट मिलीं  Latest Haryana News

Rohtak News: खुलासा… सागर ढाबा के रसोइये की हुई थी हत्या, पोस्टमार्टम में 10 चोट मिलीं Latest Haryana News