[ad_1]
टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हर दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. वहीं अब वीकेंड के वार के कई प्रोमो भी सामने आ चुके है. जहां पहले सलमान खान सिंगर अमाल पर भड़कते नजर आए थे. वहीं एक वीडियो में एक्ट्रेस गौहर खान भी अमाल की जमकर क्लास लगाती दिखी. गौहर ने अपने पति के भाई आवेज दरबार को भी रिएलिटी चेक दिया.
गौहर खान ने आवेज दरबार को दिया रिएलिटी चेक
वीकेंड के वार के ये वीडियोज जियो हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए हैं. इसमें से एक में गौहर खान स्टेज पर एंट्री लेती नजर आई. दूसरी बार मां बनने के बाद एक्ट्रेस की ये पहली पब्लिक अपीरियंस है. वीडियो में एक्ट्रेस घवालों से मिलती हैं. पहले तो आवेज दरबार को डांट लगाते हुए कहती हैं कि आपको अपने मुद्दे खुद ही लड़ने होंगे. अगर आप ऐसे ही खोए रहेंगे तो आपको शो पर रहने का चांस नहीं मिलेगा.
अमाल मलिक पर भड़के सलमान और गौहर
इसके बाद गौहर खान सिंगर अमाल की भी जमकर क्लास लगाती हैं. एक्ट्रेस उनपर भड़कते हुए कहती हैं कि, ‘आपका किरदार यहां पर एकदम दोगला नजर आ रहा है. आप घर के अंदर किसी के भी नहीं हो..’ वहीं इससे पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें सलमान खान अमाल को फटकार लगा रहे थे. भाईजान ने कहा, ‘आप यहां अपनी इमेज सुधारने आए थे, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा. हर बात में गालियां देना और फैमिली को बीच में लाना क्या ये सही है..’
‘बिग बॉस 19’ अपडेट्स
बता दें कि घर में हाल ही में नेहल की दोबारा एंट्री हुई है. जो एलीमिनेट होने के बाद सीक्रेट रूम में थी. वहीं घर में कैप्टनसी टास्क भी हुआ. जिसे घरवालों के ज्यादा वोट पाकर फरहाना ने जीता. इसके अलावा शो के हालिया एपिसोड में अमाल मलिक और तान्या मित्तल के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी.
ये भी पढ़ें –
[ad_2]
सलमान के सामने अमाल मलिक पर जमकर बरसीं गौहर, आवेज को भी दिया रिएलिटी चेक