in

सलमान की ‘सिकंदर’ पर लगा ग्रहण! चोटिल रश्मिका मंदाना बोलीं- ‘शायद महीनों नहीं चल पाऊंगी’ Latest Entertainment News

सलमान की ‘सिकंदर’ पर लगा ग्रहण! चोटिल रश्मिका मंदाना बोलीं- ‘शायद महीनों नहीं चल पाऊंगी’ Latest Entertainment News

[ad_1]

Rashmika Mandanna Injured: सलमान खान की फिल्म सिकंदर में लीड एक्ट्रेस और पुष्पा 2 की श्रीवल्ली के पैर में चोट लगी है. इसकी जानकारी उन्होंने थोड़ी देर पहले ही अपने इंस्टा अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर दी है.

रश्मिका मंदाना ने एक के बाद एक चार तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनका चोटिल पैर दिख रहा है. उन्होंने इसकी वजह भी बताई है कि उन्हें ये चोट कैसे लगी है. साथ ही, ये उम्मीद भी जताई है कि वो जल्द ही सलमान खान की फिल्म सिकंदर और विक्की कौशल की छावा की शूटिंग में वापस लौटेंगी.

क्या लिखा है रश्मिका मंदाना ने अपने पोस्ट पर?

रश्मिका मंदाना ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें उनके पैर में पट्टी या प्लास्टर जैसा कुछ दिख रहा है. उन्होंने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, ”वेल… वेरी हैप्पी न्यू ईयर टू मी! मैंने अपने जिम में ही खुद को घायल कर लिया. अब मैं अगले कुछ हफ्तों या महीनों के लिए हॉप मोड में हूं (यानी शायद एक पैर से ही कूद-कूदकर चलना पड़ेगा). शायद ये भगवान ही जानता होगा. ऐसा लगता है कि अब मैं थामा, सिकंदर और कुबेरा की शूटिंग में एक पैर पर ही कूद-कूदकर जाउंगी.”

उन्होंने आगे लिखा, ”मेरे डायरेक्टर्स को देरी के लिए सॉरी. मैं जल्दी ही वापस आऊंगी. बस ये सुनिश्चित कर रही हूं कि मेरे पैर एक्शन के लिए फिट हैं या नहीं. इस बीच अगर आपको मेरी जरूरत होगी तो मैं वहां कहीं सेट पर कोने में हाईली एडवांस्ड तरीके से उछल रही होंऊंगी”


फैंस बोले गेट वेल सून रश्मिका

उनके पोस्ट करते ही उस पर फैंस की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं. एक यूजर ने लिखा, ”आप जल्द ठीक हो जाएंगी”. तो दूसरे ने लिखा- टेक केयर रश्मिका. ज्यादातर यूजर्स उनकी इस पोस्ट पर कमेंट करके अपनी संवेदनाएं जता रहे हैं.

पुष्पा 2 के बाद इन तीन फिल्मों में दिखेंगी रश्मिका मंदाना

रश्मिका मंदाना इस समय अपनी फिल्म पुष्पा 2 की सक्सेस इंजॉय करने के साथ-साथ तीन अलग अलग फिल्मों का हिस्सा भी हैं. वो सलमान खान की हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म सिकंदर में अहम रोल निभा रही हैं.

इसके अलावा, ऐतिहासिक कहानी पर बनी फिल्म छावा में वो विक्की कौशल के सामने भी नजर आएगीं. इसके अलावा, रश्मिका एक साउथ इंडियन फिल्म कुबेरा की शूटिंग में भी बिजी हैं. उनके फैंस को उम्मीद है कि वो जल्द ठीक होकर काम पर लौटेंगी. 

और पढ़ें: Baby John OTT Release: फ्लॉप ‘बेबी जॉन’ से जुड़ी हिट जानकारी, जानें ओटीटी पर कब और कहां देख पाएंगे वरुण धवन की फिल्म



[ad_2]
सलमान की ‘सिकंदर’ पर लगा ग्रहण! चोटिल रश्मिका मंदाना बोलीं- ‘शायद महीनों नहीं चल पाऊंगी’

‘हमेशा औरत ही गलत होती है’, चहल संग तलाक की खबरों पर उर्फी जावेद का धनश्री पर कमेंट Latest Entertainment News

‘हमेशा औरत ही गलत होती है’, चहल संग तलाक की खबरों पर उर्फी जावेद का धनश्री पर कमेंट Latest Entertainment News

Today’s Israel looks like South Africa at the height of the apartheid: David Shulman Today World News

Today’s Israel looks like South Africa at the height of the apartheid: David Shulman Today World News