in

सर्दी से बचने के लिए परिवार ने ऐसा काढ़ा पिया कि 12 घंटे तक सोते रहे, फिर नींद खुली तो नजारा देखकर उड़ गए होश Haryana News & Updates

सर्दी से बचने के लिए परिवार ने ऐसा काढ़ा पिया कि 12 घंटे तक सोते रहे, फिर नींद खुली तो नजारा देखकर उड़ गए होश Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

हरियाणा के पंचकूला में गुरुवार रात को नौकर ने महिला, पिता जयभगवान बंसल, अंजू बंसल, मां असीमा बंसल को सर्दी से बचने के लिए काढ़ा पिलाया और फिर लूटपाट की.

पंचकूला के सेक्टर 11 का यहा मामला है.

तारा ठाकुर

पंचकूला. हरियाणा के पंचकूला में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक नौकर ने परिवार को लूट लिया. परिवार ने 10 दिन पहले ही नौकर को नौकरी पर रखा था. आरोप है कि नेपाली नौकर अपने साथियों को निशाना बनाया और घर में लूटपाट के बाद फरार हो गया. मामले की पुलिस को शिकायत दी गई है और पुलिस आरोपियों की तलैश कर रही है.

जानकारी के अनुसार, पंचकूला के सेक्टर 11 का यहा मामला है. वारदात में घर के सभी सदस्य बेहोशी की हालत में पाए गए थे और न्हें तुरंत उपचार के लिए सेक्टर-6 के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

पीड़ित परिवार के महिला ने बताया कि उन्होंने 10 दिन पहले ही नेपाल के रहने वाले शख्स को नौकर रखा था. उसने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. महिला ने बताया कि नौकरी और उसके साथियों ने घर से कीमती सामान चुराया और साथ ही सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग सिस्टम भी ले गए. पंचकूला पुलिस अब संदिग्ध नौकर और उसके गैंग की तलाश कर रही है.

घर में सीसीटीवी मेें कैद हुए लुटेरे.

पुलिस कर रही है तलाश

आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना के बारे में पता चला है कि परिवार को नौकर ने काढ़ा पिलाया कि पूरा परिवार 12 घंटे तक सोता रह गया. जब नींद खुली तो नजारा देख उनकी आंखें फटी की फटी रह गई. काढ़ा में आरोपियों ने बेहोश करने वाली दवा मिलाई थी और इस वजह से पूरा परिवार बेहोश हो गया. बताया जा रहा है कि नौकर घर से चार लाख रुपये कैश, सोना चांदी और अन्य सामान ले गया है.

[ad_2]

2 साल तक फ्री में YouTube Premium, इस कंपनी ने कर दिया धमाल, देखें प्लान्स Today Tech News

2 साल तक फ्री में YouTube Premium, इस कंपनी ने कर दिया धमाल, देखें प्लान्स Today Tech News

Jio के 200 दिन वाले प्लान का आज है आखिरी दिन, चूके मौका तो खर्च होंगे ज्यादा पैसे – India TV Hindi Today Tech News

Jio के 200 दिन वाले प्लान का आज है आखिरी दिन, चूके मौका तो खर्च होंगे ज्यादा पैसे – India TV Hindi Today Tech News