in

सर्दी में हीटर से कमरा गर्म कर रहे हैं आप? जान लीजिए ये कितना खतरनाक Health Updates

सर्दी में हीटर से कमरा गर्म कर रहे हैं आप? जान लीजिए ये कितना खतरनाक Health Updates

[ad_1]

Room Heater Side Effects : देश के ज्यादातर हिस्सों में अब शीतलहर चलने लगी है. हाड़ कंपा देने वाली ठंड से बचने के लिए आग जलाए जा रहे हैं. कई लोग हीटर या ब्लोअर से कमरा गर्म कर रहे हैं. कई घरों में तो पूरा दिन हीटर चलता रहता है. इससे कमरा गर्म रहता है और सर्दी से भी राहत मिलती है लेकिन ये खतरनाक भी हो सकता है. सेहत को इससे गंभीर नुकसान हो सकता है. कई बार तो लापरवाही बरतने पर जान भी जा सकती है. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जहां रूम हीटर चलाना जानलेवा साबित हो चुका है. ऐसे में आइए जानते हैं गलन से बचने के लिए चलाया जाने वाला रूम हीटर कितना खतरनाक हो सकता है…

यह भी पढ़ें: सावधान ! बिल्लियां तेजी से फैला सकती हैं Bird Flu, रिसर्च में हैरान करने वाला खुलासा

सर्दी में रूम हीटर चलाना कितना खतरनाक

एक्सपर्ट्स के अनुसार, सर्दी से बचने के लिए रूम हीटर का इस्तेमाल अगर सावधानी से किया जाए तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन बंद कमरे में रातभर हीटर (Room Heater) चलाकर सो रहे हैं तो कमरे में कार्बन मोनो-ऑक्साइड गैस बढ़ और ऑक्सीजन का लेवल कम हो सकता है. कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड ज्यादा होने से मौत तक हो सकती है. इससे ब्लड की सप्लाई रूक सकती है, ब्रेन हैमरेज जैसी समस्याएं हो सकती हैं. गैस हीटर का इस्तेमाल इस्फिक्सिया यानी स्लीप डेथ का जोखिम बढ़ा सकता है.

रूम हीटर क्यों खतरनाक

1. बंद कमरे में लगातार हीटर चलाने से ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है.

2.  सांस लेने में परेशानी, दम घुटने की समस्या और बेहोशी

3. लोहे या प्लास्टिक का हीटर लगातार चलाने से आग लगने या शॉर्ट सर्किट का खतरा

4. हीटर से रजाई, कंबल, कागज, कपड़ा छूने से आग लग सकती है.

हीटर को चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान

1. हीटर का सही टेम्प्रेचर सेट करके ही चलाएं और कुछ देर में बंद कर दें.

2. हीटर यूज करने से पहले उसकी सर्विसिंग करवाना न भूलें.

3. जब भी हीटर चलाएं दरवाजे-खिड़कियां खोल दें. इससे कमरे में साफ हवा और ऑक्सीजन लेवल सही बना रहता है.

4. अगर बच्चों या बुजुर्गों के कमरे में हीटर चला रहे हैं तो टेंप्प्रेचर बैलेंस रखें.

रूम हीटर चलाने के 5 गंभीर नुकसान

1. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, रूम हीटर कमरे की हवा को ड्राई करने का काम करता है, जिससे स्किन ड्राईनेस हो सकती है. पहले से ड्राई स्किन वालों को रूम हीटर से पूरी तरह बचना चाहिए.

2. ज्यादा रूम हीटर चलाने से आंखें भी प्रभावित होती हैं. इससे आंखों में ड्राईनेस की समस्या हो सकती है और इरिटेशन फील हो सकता है. ऐसा होने पर हीटर तुरंत बंद कर दें.

3. कुछ लोगों को रूम हीटर से एलर्जी भी होती है. इससे निकली गर्म हवा से नाक भी ड्राई हो सकती है.

4. अस्थमा या सांस के  मरीजों को रूम हीटर में ज्यादा देर तक नहीं रहना चाहिए. वरना कमरे में ऑक्सीजन का स्तर कम हो सकता है, इससे सांस में समस्या हो सकती है.

5. रूम हीटर से निकलने वाली कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस सेहत के लिए खतरनाक होती है. यही कारण है कि लंबे समय तक रूम हीटर के इस्तेमाल से बचना चाहिए.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
सर्दी में हीटर से कमरा गर्म कर रहे हैं आप? जान लीजिए ये कितना खतरनाक

अश्विन के रिटायरमेंट से पहले ही टूटा उनका कीर्तिमान, WTC 2023-25 में जसप्रीत बुमराह बन गए नंबर-1 – India TV Hindi Today Sports News

अश्विन के रिटायरमेंट से पहले ही टूटा उनका कीर्तिमान, WTC 2023-25 में जसप्रीत बुमराह बन गए नंबर-1 – India TV Hindi Today Sports News

दो माह के अंदर छपार गांव होगा नशामुक्त : एसपी  Latest Haryana News

दो माह के अंदर छपार गांव होगा नशामुक्त : एसपी Latest Haryana News