in

सर्दी में ताकत और स्वाद दोनों चाहिए? बनाएं देसी स्टाइल में मेथी दाना लड्डू Haryana News & Updates

सर्दी में ताकत और स्वाद दोनों चाहिए? बनाएं देसी स्टाइल में मेथी दाना लड्डू Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

सर्दियों की शुरुआत होते ही नानी-दादी के पुराने नुस्खे फिर याद आने लगते हैं. उन्हीं में से एक है मेथी दाना लड्डू. जो स्वाद में लाजवाब और सेहत में बेमिसाल है. ये लड्डू शरीर को गर्म रखते हैं, हड्डियों को मज़बूती देते हैं और थकान को दूर करते हैं. रोज सुबह एक लड्डू खाने से दिनभर ऊर्जा बनी रहती है. इस सर्दी ज़रूर बनाइए ये देसी ताकत का खज़ाना.

सर्दी शुरू होते ही शरीर को गर्म और ताकतवर बनाए रखने के लिए नानी-दादी के पुराने नुस्खे याद आते हैं. उन्हीं में से एक है मेथी दाना लड्डू. पहले घर की बड़ी-बूढ़ी महिलाएं इन्हें प्यार से बनाकर खिलाती थीं, जिससे शरीर में ताकत बनी रहती थी और ठंड भी पास नहीं फटकती थी.

Local18

मेथी दाना लड्डू स्वाद में जितने लाजवाब होते हैं, उतने ही सेहत के खज़ाने भी हैं. इन्हें खाने से शरीर में गर्माहट आती है, हड्डियां मज़बूत होती हैं और थकान मिट जाती है. सर्दियों में ये लड्डू हर उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद माने जाते हैं.

Local18

इन लड्डुओं को बनाने के लिए आपको चाहिए… 1 कप मेथी दाना, 2 कप चीनी, आधा कप घी, चौथाई कप कटे हुए मेवे (अगर चाहें तो), और एक चौथाई चम्मच इलायची पाउडर. सारी सामग्री घर में ही आसानी से मिल जाती है.

Local18

सबसे पहले मेथी दाना को हल्का सुनहरा होने तक भून लें. ठंडा होने पर इसे बारीक पीस लें. अब एक पैन में घी गरम करें और उसमें पिसी मेथी, चीनी और इलायची डालें. मिश्रण गाढ़ा होने तक चलाते रहें. आखिर में मेवे डालें और छोटे-छोटे लड्डू बना लें.

Local18

जब लड्डू पूरी तरह ठंडे हो जाएँ तब इन्हें एयरटाइट डिब्बे में भरकर रख लें. ये लड्डू कई दिनों तक खराब नहीं होते. रोज सुबह एक लड्डू खाने से पूरे दिन शरीर में गर्मी और ऊर्जा बनी रहती है.

Local18

ये लड्डू पाचन को दुरुस्त रखते हैं, जोड़ों के दर्द से राहत देते हैं और सर्दी-जुकाम से बचाते हैं. नई माताओं के लिए भी ये बहुत फायदेमंद हैं क्योंकि ये दूध बढ़ाने में मदद करते हैं. इनमें फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर होते हैं.

Local18

तो इस सर्दी अपने घर पर ही मेथी दाना लड्डू बनाइए. न ज्यादा झंझट, न ज्यादा खर्च, बस थोड़ी मेहनत और बहुत सारा स्वाद. पुराने जमाने का ये देसी नुस्खा आज भी उतना ही असरदार और स्वादिष्ट है जितना हमारी नानी-दादी के वक्त बनता था.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सर्दी में ताकत और स्वाद दोनों चाहिए? बनाएं देसी स्टाइल में मेथी दाना लड्डू

[ad_2]

Fatehabad News: टोहाना में इंडोर स्टेडियम की मांग हुई तेज  Haryana Circle News

Fatehabad News: टोहाना में इंडोर स्टेडियम की मांग हुई तेज Haryana Circle News

Chandigarh: हरियाणा में भाजपा का बिहार मिशन, वोट डालने के लिए प्रवासियों को घर तक पहुंचाने में जुटी सैनी सरकार Chandigarh News Updates

Chandigarh: हरियाणा में भाजपा का बिहार मिशन, वोट डालने के लिए प्रवासियों को घर तक पहुंचाने में जुटी सैनी सरकार Chandigarh News Updates