[ad_1]
Washington Sundar Price TNPL Auction: भारत के लोकल टूर्नामेंट्स में खेल-खेलकर इंडिया प्रीमियर लीग (Indian Premier League) और देश की राष्ट्रीय टीम तक पहुंचे वाशिंगटन सुंदर चर्चाओं में आ गए हैं. 15 फरवरी को तमिलनाडु प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए ऑक्शन हुआ (TNPL Auction), जिसमें सुंदर सरोजिनी मार्केट के भाव में बिके हैं. उन्हें त्रिची ग्रैंड चोलास (Trichi Grand Cholas) ने मात्र 6 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा है.

वाशिंगटन सुंदर पावरप्ले में आकर गेंदबाजी कर सकते हैं, मिडिल ओवरों में आकर विकेट चटका सकते हैं. इसके साथ-साथ वो बल्लेबाजी में भी अच्छा योगदान देते रहे हैं. इतनी प्रतिभाएं उन्हें भारत ही नहीं विश्व के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक साबित करती है.
TNPL के सबसे महंगे खिलाड़ी ने किया आश्चर्य
TNPL के हालया ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी एम मोहम्मद रहे, उन्हें SKM सेलम स्पार्टंस ने 18.4 लाख रुपये में खरीदा. इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने खुद पर लगी सबसे महंगी बोली को लेकर कहा, “मैंने ऑक्शन देखा और बहुत खुश भी था. मुझे लगा कि यह सालों तक की गई कड़ी मेहनत का फल मिल रहा है. मैं चौंक गया था क्योंकि मैंने उम्मीद जताई थी कि विजय शंकर या वाशिंगटन सुंदर सबसे महंगे बिक सकते हैं.”
IPL मेगा ऑक्शन में लगी थी करोड़ों की बोली
वाशिंगटन सुंदर साल 2017 से इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 3 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा था. सुंदर अब तक अपने IPL करियर में 378 रन बनाने के अलावा 37 विकेट भी ले चुके हैं. उनकी TNPL और IPL द्वारा होने वाली कमाई में जमीन-आसमान का अंतर है. IPL की तुलना में उनकी TNPL से होने वाली कमाई 53 गुना कम होगी. सुंदर अब तक तमिलनाडु प्रीमियर लीग में सीचेम मदुरै पैंथर्स के लिए खेल रहे थे, लेकिन अब त्रिची ग्रैंड चोलास के लिए खेलेंगे.

यह भी पढ़ें:

[ad_2]
सरोजिनी मार्केट से भी कम रेट, TNPL में कौड़ियों के भाव में बिके वाशिंगटन सुंदर