in

सराफ के कोठी में लूट : बाहर से आए दो बदमाशों ने नौकरानी की मदद से की वारदात Latest Haryana News

सराफ के कोठी में लूट : बाहर से आए दो बदमाशों ने नौकरानी की मदद से की वारदात Latest Haryana News

[ad_1]

सराफ के घर में लूट : बाहर से आए दो बदमाशों ने नौकरानी की मदद से की वारदात

– घर पर अकेली सराफ की मां और दूसरी नौकरानी को स्प्रे कर किया बेहोश, वारदात से पहले बंद किए सीसीटीवी कैमरे

– ट्यूशन के बाद शाम को पोता घर पहुंचा तो हुआ मामले का खुलासा, शाम 4.22 बजे घर में घुसे थे स्कूटी सवार आरोपी

– घर से गायब थी 26 दिन पहले नौकरी पर आई नेपाल की रीमा

माई सिटी रिपोर्टर

करनाल। नेहरू पैलेस स्थित सारा ज्वेलर्स के संचालक लवीश के सेक्टर 9 स्थित आवास पर वीरवार की शाम को लूट हो गई। बाहर से आए स्कूटी सवार दो बदमाशों ने 26 दिन पहले काम पर लगी नौकरानी नेपाल निवासी रीमा की मदद से वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने घर में घुसते ही सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे बंद किया। इसके बाद घर पर अकेली मलिक की बुजुर्ग मां और बिहार की रहने वाली दूसरी नौकरानी को स्प्रे करके बेहोश किया गया। इसके बाद नेपाल की रहने वाली नौकरानी और दो आरोपियों ने घर के दो कमरों से अलमारी व लाकर के ताले तोड़कर सोने चांदी के गहने और नगदी पर हाथ साफ किया। वारदात के बाद नौकरानी सहित तीनों आरोपी मौके से भाग गए। मामले का खुलासा तब हुआ जब बुजुर्ग का छोटा पोता शाम को 7:30 बजे ट्यूशन से घर पहुंचा। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम में मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। सेक्टर 32 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच के लिए कुल चार टीमें बनाई गई है।

बेहोश बुजुर्ग मां और बिहार की रहने वाली नौकरानी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। होश में आने के बाद बुजुर्ग करने ही बताया कि स्प्रे करके उन्हें बेहोश किया गया था। सेक्टर 32 के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार वीरवार की शाम 4:22 बजे स्कूटी सवार दो आरोपी घर आए। उनके आने के बाद घर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए। नौकरानी पर शक उसके गायब होने से हुआ है। यदि वह वारदात में संलिप्त ना होती तो दूसरी नौकरानी और बुजुर्ग मां की तरह बेहोश मिलती। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आस पड़ोस के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं।

वारदात के बाद रात करीब 10:00 बजे सूचना मिलते ही विधायक जगमोहन आनंद और मेयर रेनू बाला गुप्ता भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी परिवार के सदस्यों से बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई का परिवार को आश्वासन भी दिया। ब्यूरो

त्योहार के कारण परिवार के सभी सदस्य शोरूम पर दे रहे थे ड्यूटी

लविश के बेटे वंश ने बताया कि वीरवार को घर पर केवल बुजुर्ग मां और दोनों नौकरानी ही थी। परिवार के अन्य सभी सदस्य त्योहार के कारण शोरूम पर ड्यूटी दे रहे थे। शाम को 7:30 बजे उनका छोटा भाई कक्षा दूसरी का छात्र आर्यन घर पहुंचा तो सामान बिखरा हुआ था। दादी बेहोश थी जिसको देखकर वह भी घबरा गया। उसने बाहर आकर कार ड्राइवर को जानकारी दी। ड्राइवर ने शोरूम पर कॉल करके स्थिति से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग दादी को रात 11:00 बजे होश आया है। डॉक्टर का कहना है कि नौकरानी और दादी खतरे से बाहर हैं।

बुजुर्ग मां और नौकरानी को पड़ोसी एसपी चौहान अस्पताल लेकर गए

पड़ोसी समाजसेवी एसपी चौहान ने बताया कि ड्राइवर की काल के बाद सबसे पहले लविश ने उन्हें कॉल किया था। इसके बाद उन्होंने घर जाकर स्थिति देखी तो वह हैरान हो गए। वे अपनी कर से लविश की मां और नौकरानी को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां हालत खराब होने पर डॉक्टरों ने तुरंत भर्ती कर लिया।

दिल्ली से एजेंसी के माध्यम से कम पर रखी थी नौकरानी

सूचना के बाद पंचकूला निवासी लविश के चाचा कैलाश गोयल ने बताया कि 13 सितंबर को नौकरानी रीमा को नौकरी पर रखा था। इस घर के काम के लिए दिल्ली से एजेंसी के माध्यम से काम पर रखा गया था। अभी तो उसे नौकरी पर आए एक महीना भी नहीं हुआ और यह वारदात हो गई है। रीमा रसोई का काम ही करती थी।

सिक्योरिटी गार्ड भी शोरूम पर लगाया हुआ था

वंश ने बताया कि उनके पास दो सिक्योरिटी गार्ड हैं। वीरवार को एक सिक्योरिटी गार्ड को काम ज्यादा होने के कारण शोरूम पर लगाया हुआ था जिस टाइम यह वारदात हुई उसे समय घर पर कोई सिक्योरिटी गार्ड भी नहीं था। हो सकता है नौकरानी ने इसी का फायदा उठाया हो।

वर्जन

मामले की जांच के लिए चार टीमें गठित कर दी हैं। जल्द आरोपियों को काबू कर लेंगे। किसी भी तरह का जान व शारीरिक नुकसान नहीं हुआ है। गहने और नगदी को लेकर परिवार की ओर से आकलन किया जा रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। – गंगाराम पूनिया एसपी करनाल

सेक्टर 9 की इस कोठी में हुई है लूट की वारदात।

[ad_2]
सराफ के कोठी में लूट : बाहर से आए दो बदमाशों ने नौकरानी की मदद से की वारदात

Mahendragarh-Narnaul News: करवाचौथ पर मेहंदी प्रतियोगिता में साक्षी प्रथम  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: करवाचौथ पर मेहंदी प्रतियोगिता में साक्षी प्रथम haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: टाइम्स हायर रैंकिंग में हकेंवि को राष्ट्रीय स्तर पर मिला 44वां स्थान  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: टाइम्स हायर रैंकिंग में हकेंवि को राष्ट्रीय स्तर पर मिला 44वां स्थान haryanacircle.com