[ad_1]
नारनौल में सरसों की खरीद के लिए दो दिन शेष बचे हैं जिसकी वजह से नारनौल, नांगल चौधरी, अटेली मंडी में सरसाें की आवक में दिनों-दिन बढ़ोतरी हो रही है। इस बीच किसान सरसों खरीद को लेकर तारीख बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं। वहीं, गेंहू की खरीद की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित की गई है। इस दौरान जिला महेंद्रगढ़ में अब तक 1026455.5 क्विंटल सरसों और 66927.7 क्विंटल गेंहू की खरीद हुई है। वहीं 92,402.07 क्विंटल सरसों और 6,487.85 क्विंटल गेंहू का उठान हो चुका है। इस दौरान करीब 30 हजार 216 किसानों को सरसों के करीब 393 करोड़ और गेंहू 1627 किसानों को 14.19 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी जिले में सात से दस लाख क्विंटल सरसों की खरीद होनी बाकी है।
[ad_2]
सरसों की खरीद के लिए दो दिन शेष, अटेली मंडी में पहुंच रहे किसान