in

सरफराज खान का चयन न होने पर विवाद: कांग्रेस प्रवक्ता का गंभीर पर आरोप; सरफराज को ‘खान’ सरनेम के कारण नहीं चुना Today Sports News

सरफराज खान का चयन न होने पर विवाद:  कांग्रेस प्रवक्ता का गंभीर पर आरोप; सरफराज को ‘खान’ सरनेम के कारण नहीं चुना Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान का इंडिया ए टीम की टीम में चयन न होने पर विवाद खड़ा हो गया है। बुधवार को कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने X पोस्ट पर लिखा- ‘क्या सरफराज को उनके उपनाम की वजह से नहीं चुना गया। बसपूछ रही हूं। हम जानते हैं कि गौतम गंभीर इस मामले में क्या सोचते हैं।’

एक दिन पहले मंगलवार 22 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दो फोर-डे मैचों की सीरीज के लिए इंडिया ए का ऐलान हुआ था। इसमें सरफराज खान को नहीं चुना गया। ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया गया। इस सीरीज के दोनों मुकाबले बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मैच 30 अक्टूबर से, जबकि दूसरा मुकाबला 6 नवंबर से शुरू होगा।

पिछले साल सरफराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था सरफराज ने पिछले साल आखिरी बार भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेला था। उन्हें ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने का मौका नहीं मिला था। फिटनेस में सुधार के बावजूद उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुना गया। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भी उनके नाम पर विचार नहीं किया गया।

सरफराज के चयन पर क्या कहते हैं पूर्व सिलेक्टर एक पूर्व सिलेक्टर ने PTI से सरफराज के चयन पर कहा- ‘सरफराज को मुंबई टीम प्रबंधन और उनके सबसे सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे से बात करनी चाहिए। हो सके तो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने की कोशिश करनी चाहिए जहां उन्हें नई गेंद खेलनी पड़ सकती है। अगर वह 5वें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते रहेंगे तो कोई फायदा नहीं होगा। भारत के पास इन स्थानों के लिए और भी ऑलराउंड ऑप्शन हैं।

सिलेक्टर ने कहा- पंत, वॉशिंगटन सुंदर, जडेजा और रेड्डी…अगर सभी फिट और उपलब्ध रहे तो ऑलराउंडर होने के कारण मध्यक्रम में जगह बना लेंगे। जब पंत चोटिल होंगे तो ध्रुव जुरेल 5वें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ स्पिनर की अनुकूल पिच पर सरफराज की लगातार चार मैचों में फ्लॉप होने के बाद बाहर हुए थे।

शमी का भी कर चुकी हैं बचाव शमा इससे पहले मोहम्मद शमी का भी बचाव कर चुकी हैं। इस साल रमजान के महीने दुबई में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के बाद शमी ने एनर्जी ड्रिंक पी थी। इसी के बाद अखिल भारतीय मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने उन्हें रमजान के दौरान रोजा न रखने के लिए अपराधी कहा था।

इस पर कांग्रेस नेता ने कहा था- इस्लाम रोजा रखने के लिए अपवाद की इजाजत देता है, खासकर उन लोगों के लिए जो सफर कर रहे हैं या शारीरिक रूप से मुश्किल चीजों में लगे हुए हैं। शमा मोहम्मद ने कहा था, इस्लाम में एक बहुत जरूरी चीज यह है कि जब हम सफर रहे होते हैं तो हमें रोजा रखने की जरूरत नहीं होती है।

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शमी के एनर्जी ड्रिंक पीने पर विवाद हुआ था, क्योंकि तब रमजान चल रहे थे।

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शमी के एनर्जी ड्रिंक पीने पर विवाद हुआ था, क्योंकि तब रमजान चल रहे थे।

इंडिया ए टीम

ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उप-कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सूथार, अंशुल कांबोज, यश ठाकुर, आयुष बडोनी, सारांश जैन।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
सरफराज खान का चयन न होने पर विवाद: कांग्रेस प्रवक्ता का गंभीर पर आरोप; सरफराज को ‘खान’ सरनेम के कारण नहीं चुना

‘Task’ series review: Mark Ruffalo and Tom Pelphrey are outstanding in grim, gripping crime drama Latest Entertainment News

‘Task’ series review: Mark Ruffalo and Tom Pelphrey are outstanding in grim, gripping crime drama Latest Entertainment News

Two cadres of Myanmar-based ‘armed outfit’ held by Assam Rifles in Manipur Today World News

Two cadres of Myanmar-based ‘armed outfit’ held by Assam Rifles in Manipur Today World News