in

सरदार जी-3 विवाद पर दिलजीत ने रखी अपनी बात: सिंगापुर टूर में कहा- भारत-पाक मैच हुआ, इसका और मेरी फिल्म में बहुत फर्क – Amritsar News Today World News

सरदार जी-3 विवाद पर दिलजीत ने रखी अपनी बात:  सिंगापुर टूर में कहा- भारत-पाक मैच हुआ, इसका और मेरी फिल्म में बहुत फर्क – Amritsar News Today World News

[ad_1]

सिंगापुर में शो के दौरान दिलजीत दोसांझ।

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने सरदार जी 3 विवाद पर पहली बार खुलकर बात की है। इसके साथ-साथ उन्होंने भारत-पाक के बीच हुए मैच पर भी सवाल उठाए हैं। दरअसल, दिलजीत मलेशिया में अपने ओरा टूर पर हैं और उनका पहला शो बीती रात हुआ। जिसमें दिलजीत ने मंच स

.

उन्होंने कहा— “ओ मेरे देश दा झंडा है, हम सब INDIA हैं। जब मेरी फिल्म आई थी सरदार जी, वे फरवरी में बनी थी, जब सभी मैच खेल रहे थे। लेकिन जो बहुत ही दुख-दाई घटना हुई पहलगांव की, हमनें निंदा की, तब भी अरदास की, आज भी अरदास करते हैं, कि जिन्होंने भी हमला किया, उन्हें सख्त से सख्त सजा मिले। हम अपने देश के साथ हैं।”

लेकिन जो ये अब मैच हुए हैं, इसका और मेरी फिल्म का फर्क बहुत है। हमारी फिल्म पहले शूट हुई थी, मैच बाद में। नेशनल मीडिया का जोर लग गया, दिलजीत दोसांझ को देश के खिलाफ दिखाने के लिए। लेकिन, पंजाबी और सरदार कभी देश के खिलाफ नहीं जा सकते।

QuoteImage

हानिया आमिर के कारण विवादों में आई थी सरदार जी-3 फिल्म।

हानिया आमिर के कारण विवादों में आई थी सरदार जी-3 फिल्म।

सरदार जी-3 फिल्म को लेकर हुआ था विवाद

पहलगांव हमले के बाद सरदार जी 3 का विवाद उस समय शुरू हुआ, जब स्पष्ट हुआ कि फिल्म में दिलजीत के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट किया गया। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल खड़े होने लगे। विरोध बढ़ने पर फिल्म को भारत में रिलीज न करने का फैसला लिया गया और इसे केवल विदेशों में दिखाने का ऐलान किया गया।

दिलजीत दोसांझ ने इस विवाद के बीच स्पष्ट भी किया कि जब यह फिल्म बनाई गई थी तब हालात सामान्य थे। उन्होंने साफ किया कि उनके लिए हमेशा देश पहले है।

जल्द ही फिल्म बॉर्डर-2 में दिखेंगे दिलजीत।

जल्द ही फिल्म बॉर्डर-2 में दिखेंगे दिलजीत।

फेडरेशन ने दिए थे दिलजीत के खिलाफ बयान

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज (FWICE) ने इसका विरोध शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा था- ‘अगर वो फिल्म रिलीज करते हैं तो दिलजीत दोसांझ और उनकी प्रोडक्शन कंपनी व्हाइट लेदर हाउस और जितने भी प्रोड्यूसर हैं, सबको इंडिया में बैन करेंगे।

इस बीच दिलजीत दोसांझ को फिल्म बॉर्डर-2 से भी निकालने की बातें उठीं, लेकिन उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर बार-बार वीडियो डाल साफ किया कि वे फिल्म का हिस्सा बनें रहेंगे।

[ad_2]
सरदार जी-3 विवाद पर दिलजीत ने रखी अपनी बात: सिंगापुर टूर में कहा- भारत-पाक मैच हुआ, इसका और मेरी फिल्म में बहुत फर्क – Amritsar News

एन. रघुरामन का कॉलम:  ऊपर मकान, नीचे दुकान, लेकिन वो दुकान कैसी होनी चाहिए? Politics & News

एन. रघुरामन का कॉलम: ऊपर मकान, नीचे दुकान, लेकिन वो दुकान कैसी होनी चाहिए? Politics & News

Chandigarh News: पंजाब के सौमुख आर्या और जुगराज सिंह, चंडीगढ़ के गौरीश और हरियाणा के अद्वित तिवारी सेमीफाइनल में पहुंचे Chandigarh News Updates

Chandigarh News: पंजाब के सौमुख आर्या और जुगराज सिंह, चंडीगढ़ के गौरीश और हरियाणा के अद्वित तिवारी सेमीफाइनल में पहुंचे Chandigarh News Updates