in

‘सरदार जी 3’ में हानिया को देख दिलजीत पर भड़की एआईसीडब्ल्यूए, सरकार को लिखी चिट्ठी Latest Entertainment News

‘सरदार जी 3’ में हानिया को देख दिलजीत पर भड़की एआईसीडब्ल्यूए, सरकार को लिखी चिट्ठी Latest Entertainment News

[ad_1]

Sardaarji 3 Controversy: हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीयों के हत्या की घटना के बाद सिनेमा जगत में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. अखिल भारतीय सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने गायक, अभिनेता और निर्माता दिलजीत दोसांझ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. AICWA ने इसको देशविरोधी और शहीदों का अपमान बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

AICWA की क्या हैं आपत्तियां
AICWA का आरोप है कि दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म “सरदार जी 3” में पाकिस्तान की अभिनेत्री हनिया आमिर को कास्ट किया गया है. संगठन का दावा है कि यह फिल्म “पाकिस्तानी संस्थाओं द्वारा गुप्त रूप से फंडेड” है और इसके पीछे “राष्ट्र विरोधी ताकतों” का हाथ है. 

AICWA की प्रमुख मांगें

  • भारत में दिलजीत दोसांझ के सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को तत्काल सस्पेंड किया जाए.
  • उनके सभी गाने और कंटेंट (YouTube, Spotify, JioSaavn, OTT आदि प्लेटफार्मों से) पूरी तरह हटाए जाएं.
  • भारत में उनके सभी लाइव कॉन्सर्ट और पब्लिक अपीयरेंस पर स्थायी प्रतिबंध लगाया जाए.
  • किसी भी सरकारी संस्था, पब्लिक सेक्टर यूनिट या ब्रांड कैंपेन में उनके शामिल होने पर पूरी तरह रोक लगे.
  • “सरदार जी 3” की फंडिंग और इससे जुड़े लोगों की तत्काल जांच हो और फिल्म की रिलीज पर स्थायी प्रतिबंध लगाया जाए.

इंडस्ट्री में पूर्ण बहिष्कार का ऐलान
AICWA ने CBFC (सेंसर बोर्ड) से भी अपील की है कि दिलजीत दोसांझ की किसी भी आगामी फिल्म को सर्टिफिकेट न दिया जाए. इसके अलावा सभी प्रोडक्शन हाउस, चैनल्स, OTT प्लेटफॉर्म्स, म्यूजिक कंपनियां और कलाकारों से कहा गया है कि वे दोसांझ से किसी भी प्रकार का सहयोग न करें, वरना कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

“राष्ट्र पहले, कला बाद में” – AICWA
पत्र में AICWA अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने लिखा है कि “जब देशभक्ति की परीक्षा हो, तो कला को राष्ट्र के सामने झुकना ही होगा.” उन्होंने दिलजीत दोसांझ पर आरोप लगाया कि उन्होंने “पैसे के लिए मातृभूमि से गद्दारी” की है.पत्र की कॉपी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी भेजी गई है.

AICWA ने साफ शब्दों में कहा है कि “भारत अब देशद्रोहियों को कला या व्यापार के नाम पर बर्दाश्त नहीं करेगा.”

ये भी पढ़ें:-‘ऐसी तानाशाही को दोबारा नहीं होने देंगे’, इमरजेंसी पर पवन कल्याण, कंगना रनौत ने कही ये बात

[ad_2]
‘सरदार जी 3’ में हानिया को देख दिलजीत पर भड़की एआईसीडब्ल्यूए, सरकार को लिखी चिट्ठी

Zohran Mamdani: the Indian-origin Democrat candidate for Mayor who hopes to make New York affordable Today World News

Zohran Mamdani: the Indian-origin Democrat candidate for Mayor who hopes to make New York affordable Today World News

IPO Alert:  Ellenbarrie Industrial Gases Ltd करने से पहले जानें GMP, Review और Subscription Status Business News & Hub

IPO Alert: Ellenbarrie Industrial Gases Ltd करने से पहले जानें GMP, Review और Subscription Status Business News & Hub