in

सरकार ब्याज दरों में और कटौती कर सकती है: RBI गवर्नर बोले- अगर GDP के डेटा में सुस्ती दिखीं तो दरें घटाई जा सकती हैं Business News & Hub

सरकार ब्याज दरों में और कटौती कर सकती है:  RBI गवर्नर बोले- अगर GDP के डेटा में सुस्ती दिखीं तो दरें घटाई जा सकती हैं Business News & Hub

नई दिल्ली5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

संजय मल्होत्रा, गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक (फाइल फोटो)

महंगाई से राहत मिल चुकी। जून में रिटेल महंगाई सिर्फ 2.1% रही। अब लोन की किस्तें भी और घट सकती हैं। रिजर्व बैंक अगस्त में होने वाली बैठक में फिर रेपो रेट घटा सकता है।

RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि न्यूट्रल रुख का ये मतलब नहीं है कि पॉलिसी रेट्स नहीं घटाई जा सकती। जरूरत पड़ने पर इसमें और कटौती की जा सकती है।

जून में ही रेपो रेट 0.5% घटाकर 5.50% कर दिया गया है। फरवरी से अब तक इसमें 1% कटौती हो चुकी है। बैंक इसी रेट के हिसाब से लोन की दरें तय करते हैं।

QuoteImage

अगस्त की बैठक में ब्याज दरों पर दोतरफा विश्लेषण होगा। न सिर्फ भविष्य में महंगाई पर, बल्कि देश की इकोनॉमिक ग्रोथ पर भी गौर किया जाएगा। अगर GDP के डेटा में सुस्ती दिखीं तो दरें घटाई जा सकती हैं। संजय मल्होत्रा, गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक

QuoteImage

जब रेपो रेट घटता है, तो बैंकों को सस्ता कर्ज मिलता है

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI जिस रेट पर बैंकों को लोन देता है उसे रेपो रेट कहते हैं। जब RBI रेपो रेट घटाता है, तो बैंकों को सस्ता कर्ज मिलता है, और वो इस फायदे को ग्राहकों तक पहुंचाते हैं। यानी, आने वाले दिनों में होम और ऑटो जैसे लोन 0.50% तक सस्ते हो जाएंगे।

ताजा कटौती के बाद 20 साल के ₹20 लाख के लोन पर ईएमआई 617 रुपए तक घट जाएगी। इसी तरह ₹30 लाख के लोन पर ईएमआई 925 रुपए तक घट जाएगी। नए और मौजूदा ग्राहकों दोनों को इसका फायदा मिलेगा। 20 साल में करीब 1.48 लाख का फायदा मिलेगा।

रिजर्व बैंक के अनुमान से नीचे आई महंगाई

  • केंद्रीय बैंक ने 2025-26 में रिटेल महंगाई औसतन 3.7% रहने का अनुमान लगाया था। लेकिन जून में यह 2% के करीब आ गई।
  • अप्रैल-जून में औसत रिटेल महंगाई घटकर 2.7% रह गई। ये भी कम है। आरबीआई का अंदाजा था कि इस दौरान महंगाई 2.9% रहेगी।

जुलाई में सिर्फ 1% रह सकती है रिटेल महंगाई

  • अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी सिटी ने कहा कि हालात ऐसे हैं कि जुलाई में भारत में रिटेल महंगाई 1.1% के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ सकती है।
  • सिटी के मुताबिक, 1 अप्रैल से शुरू वित्त वर्ष 2025-26 में औसत महंगाई दर घटकर 3.2% रह सकती है। यह 1990 के बाद से अब तक की सबसे कम रिटेल महंगाई दर होगी।

ब्याज दरें और घटाने की जरूरत इन वजहों से…

  • जून में कारों की बिक्री 18 महीनों के निचले स्तर पर आ गई।
  • अप्रैल-जून में टॉप-7 शहरों में घरों की बिक्री 20% घट गई। दरें घटे तो स्थिति पलट सकती है।
  • जून में रत्न और गहनों का निर्यात 14.25% घट गया। हीरों के आयात में भी 7% से ज्यादा गिरावट आई हा। यानी डिमांड कम है।

इस साल 3 बार घटा रेपो रेट, 1% की कटौती हुई

RBI ने फरवरी में हुई मीटिंग में ब्याज दरों को 6.5% से घटाकर 6.25% कर दिया था। मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की ओर से ये कटौती करीब 5 साल बाद की गई थी।

दूसरी बार अप्रैल में हुई मीटिंग में भी ब्याज दर 0.25% घटाई गई। अब तीसरी बार दरों में कटौती हुई है। यानी, मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने तीन बार में ब्याज दरें 1% घटाई हैं।

रेपो रेट के घटने से हाउसिंग डिमांड बढ़ेगी

रेपो रेट घटने के बाद बैंक भी हाउसिंग और ऑटो जैसे लोन्स पर ब्याज दरें कम करते हैं। ब्याज दरें कम होने पर हाउसिंग डिमांड बढ़ेगी। ज्यादा लोग रियल एस्टेट में निवेश कर सकेंगे। इससे रियल एस्टेट सेक्टर को बूस्ट मिलेगा।

CRR घटने से ₹2.5 लाख करोड़ फाइनेंशियल सिस्टम में आएंगे

RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने कहा कि कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) में 1% की कटौती करके इसे 4.00% से घटाकर 3.00% करने का फ़ैसला किया है। उन्होंने कहा कि RBI के इस कदम से ₹2.5 लाख करोड़ फाइनेंशियल सिस्टम में आएंगे।

CRR वो पैसा है जो बैंकों को अपने कुल जमा का एक हिस्सा रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) के पास रखना होता है। इससे RBI ये कंट्रोल करता है कि बाजार में कितना पैसा रहेगा। अगर CRR कम होता है, तो बैंकों के पास लोन देने के लिए ज्यादा पैसा बचता है, जैसे इस बार 1% की कटौती से ₹2.5 लाख करोड़ रुपए सिस्टम में आएंगे।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/rbi-repo-rate-cut-prediction-governor-sanjay-malhotra-inflation-135460418.html

Regina Memorabilis and Majestic Warrior please Today Sports News

Regina Memorabilis and Majestic Warrior please Today Sports News

गाजा में फूड सेंटर पर भगदड़, 43 की मौत:  15 लोगों को भीड़ ने कुचला; इजराइली सेना पर नरसंहार का आरोप Today World News

गाजा में फूड सेंटर पर भगदड़, 43 की मौत: 15 लोगों को भीड़ ने कुचला; इजराइली सेना पर नरसंहार का आरोप Today World News