[ad_1]
बराड़ा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दीदार सिंह नलवी व गणमान्य। संवाद
बराड़ा। प्रदेश सरकार ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एड-हॉक) का तीसरी बार गठन कर राजनीतिक लाभ लेने का कार्य किया है, इससे संगत में भारी रोष व्याप्त है।
उक्त शब्द हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व उप प्रधान और सिख समाज संस्था के प्रधान दीदार सिंह नलवी ने शुक्रवार को कस्बा स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में आयोजित पत्रकारवार्ता में कहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 18 महीनों के अंदर-अंदर कमेटी के चुनाव करवाने थे, मगर गत 31 मई को 18 महीने पूरे होने के बावजूद भी सरकार चुनावों के लिए गंभीर नहीं है। नलवी ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से बीते मार्च में एक बार गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों की तारीख की घोषणा कर दी थी, परंतु सरकार ने विद्यार्थियों के फाइनल पेपरों का हवाला देकर चुनाव को रद्द कर दिया था।
इसी संदर्भ में उनके नेतृत्व में एक सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को गत 19 जुलाई को पंचकूला में मिला था और उनसे हरियाणा में कमेटी के चुनाव करवाने की अपील की गई थी। दीदार सिंह ने कहा कि सरकार ने चुनाव कराने के बजाय गत दिनों तीसरी बार 41 सदस्यीय एडहॉक कमेटी का गठन कर दिया है। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार विधानसभा चुनावों से पूर्व हरियाणा कमेटी का चुनाव नहीं करवाना चाहती। सरकार कमेटी के नियम तैयार करके उन्हें सौंपे। नलवी ने कहा कि सरकार को सिखों के धार्मिक कार्यों में दखलंदाजी बंद करके चुनाव कराने की ओर ध्यान देना चाहिए।
इस मौके पर सतविंदर सिंह बजाज, तरसेम सिंह, बलबीर सिंह, सुखदेव सिंह उगाला, श्याम सिंह, गुरमीत सिंह वधवा, जोगिंदर सिंह आहुजा, जसविंदर सिंह वधवा, दविंदर सिंह छाबड़ा, अमरपाल सिंह बजाज, सुखदेव सिंह कंबासी सहित भारी संख्या में संगत मौजूद रही।
[ad_2]
Source link