in

सरकारी स्कूलों के 474 छात्रों ने नीट क्लियर किया: शिक्षा मंत्री ने केजरीवाल और सीएम मान को दिया क्रेडिट; SSP पत्नी ने दी बधाई – Punjab News Chandigarh News Updates

सरकारी स्कूलों के 474 छात्रों ने नीट क्लियर किया:  शिक्षा मंत्री ने केजरीवाल और सीएम मान को दिया क्रेडिट; SSP पत्नी ने दी बधाई – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस।

जेईई एडवांस के बाद पंजाब के सरकारी स्कूलों के छात्रों का नीट में रिजल्ट भी काफी अच्छा रहा है। सरकारी स्कूलों के 474 छात्रों ने इस बार नीट की परीक्षा पास की है। यह जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दी। उन्होंने इस परिणाम का श्रेय पार्ट

.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनके दूरदर्शी नेतृत्व के कारण हमारे स्कूल अब सैकड़ों डॉक्टर और इंजीनियर तैयार कर रहे हैं। वहीं, उनकी पत्नी और खन्ना की एसएसपी ज्योति यादव ने भी छात्रों के साथ ही उन्हें बधाई दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “सभी छात्रों को बधाई और आपको भी, प्यारे पति।”

जेईई एडवांस के छात्र किए थे सम्मानित

जेईई एडवांस में भी शानदार प्रदर्शनराज्य के कुल 44 छात्रों ने जेईई एडवांस परीक्षा पास की है। इनमें से ज्यादातर छात्र जरूरतमंद परिवारों से हैं। परीक्षा पास करने वाले अर्शदीप सिंह की मां सफाई कर्मचारी हैं, जबकि जसप्रीत सिंह के पिता महज सात हजार रुपए मासिक वेतन पर काम करते हैं। अब ये सभी छात्र आईआईटी में पढ़ाई कर अपने सपने साकार करेंगे। इन छात्रों को पंजाब सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है।

शिक्षामंत्री की पत्नी आईपीएस अधिकारी अधिकारी ज्योति यादव ने बधाई दी।

दो साल पहले हुई थी शादी

आनंदपुर से AAP के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह दो साल पहले शादी के बंधन में बंध गए। उनकी शादी गुरुग्राम निवासी राकेश यादव की IPS बेटी ज्योति यादव के साथ हुई। नंगल के गुरुद्वारे में उनके आनंद कारज हुए थे । वह पहले मोहाली में एसपी भी रह चुकी है। कुछ माह पहले ही वह खन्ना में उन्हें एसएसपी तैनात किया गया है।

[ad_2]
सरकारी स्कूलों के 474 छात्रों ने नीट क्लियर किया: शिक्षा मंत्री ने केजरीवाल और सीएम मान को दिया क्रेडिट; SSP पत्नी ने दी बधाई – Punjab News

चंडीगढ़ जेल छूटे युवक ने साथियों संग मचाया हुड़दंग:  चलती कार की खिड़की से निकले बाहर, हरियाणवीं गाने पर किया डांस – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ जेल छूटे युवक ने साथियों संग मचाया हुड़दंग: चलती कार की खिड़की से निकले बाहर, हरियाणवीं गाने पर किया डांस – Chandigarh News Chandigarh News Updates

In year of ‘negative news’, UN climate chief says 1.5 °C goal still achievable Today World News

In year of ‘negative news’, UN climate chief says 1.5 °C goal still achievable Today World News