सरकारी योजनाओं का आमजन को दिया जाय लाभ : निगम आयुक्त


संवाद न्यूज एजेंसी

रोहतक । नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा की अध्यक्षता में सरकार की तरफ से संचालित योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए सभी बैंकर्स के साथ वीरवार को बैठक हुई। निगम आयुक्त ने बताया कि नगर निगम का मुख्य उद्देश्य आमजन को सुविधाएं व सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ देना है।

उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से संचालित शहरी गरीबी उन्मूलन से जुड़ी स्कीम राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन व मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने शहरी परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन बैंकों में लंबे समय से केस लंबित पड़े हैं, उनकी सूची तैयार करवाएं व सभी बैंक उपरोक्त स्कीमों के कार्यों को गंभीरता से ले। लाभार्थियों को स्कीमों का लाभ अविलंब दिया जाए। लंबित आवेदनों पर आगामी तीन दिनों के अंदर-अंदर कार्रवाई सुनिश्चित करें अन्यथा सरकार को उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के अंतर्गत आठ कल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मन-धन योजना के लिए नगर निगम कार्यालय, नगर पालिका कलानौर, महम व सांपला में शहरी पथ विक्रेताओं एवं कर्मचारियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए शिविर लगाए जाए।

.


What do you think?

Jind News: जिला परिषद चेयरपर्सन की मनीषा रंधावा और उपाध्यक्ष सतीश हथवाला ने ली शपथ

Jind News: नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन ने सिनेमा को किया सील