in

सम्मान हो तो ऐसा: विनेश के लिए हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए खिलाड़ी, पहलवान बोलीं- भावना को बयां नहीं कर सकती Latest Haryana News

सम्मान हो तो ऐसा: विनेश के लिए हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए खिलाड़ी, पहलवान बोलीं- भावना को बयां नहीं कर सकती Latest Haryana News

[ad_1]


पहलवान विनेश के लिए गंगाजल लेकर पहुंचा खिलाड़ियों का एक दल
– फोटो : संवाद

विस्तार


पेरिस ओलंपिक में महज 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर फाइनल मुकाबले से बाहर की गई पहलवान विनेश फोगाट का मान-सम्मान का सिलसिला जारी है। रविवार रात को पूर्व कबड्डी और हॉकी खिलाड़ियों का एक दल विनेश के लिए हरिद्वार से गंगाजल लेकर खरखौदा स्थित विनेश के आवास पर पहुंचा और देश का नाम रोशन करने वाली बेटी के गंगाजल से पैर धोने के लिए निवेदन किया।

Trending Videos

इस पर विनेश के पति सोमबीर राठी ने पूर्व खिलाड़ियों से अनुरोध किया कि वह गंगाजल से पैर नहीं धोएंगे। खिलाड़ियों में अपने प्रति इस भावना को देख विनेश फोगाट के आंसू छलक पड़े, उन्होंने कहा कि इस भावना को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।

पूर्व कबड्डी खिलाड़ी एवं रोहतक निवासी डॉ. संदीप दांगी ने बताया कि विनेश फोगाट ने देश के लिए ऐसा काम कर दिखाया है, इससे सबका सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ा संघर्ष किया और बहुत कुछ सहन किया है। उन्होंने बताया कि वह पहलवान अशोक खत्री, राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी दिनेश हुड्डा, अधिवक्ता रणदीप दहिया व सुमित के साथ देश की बेटी के सम्मान में हरिद्वार से 12 अगस्त को पैदल कांवड़ लेकर चले थे। रविवार देर रात खरखौदा स्थित विनेश फोगाट के आवास पर पहुंचे और गंगाजल उनको समर्पित किया। विनेश की आंखों से छलके आंसू देखकर खिलाड़ी भी भावुक हो गए और उनकी आंखें भी नम हो गई।

दुनिया में सोना-चांदी ढूंढने निकले थे, मिल गया हीरा

दांगी ने विनेश को लेकर कहा कि पेरिस ओलंपिक में हम सोना-चांदी लेने गए थे, लेकिन किस्मत व मेहनत ने हमें हीरा दे दिया। पूर्व कबड्डी खिलाड़ी ने विनेश फोगाट को ओलंपिक से बाहर करने को साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि अब विनेश पदकों से ऊपर की खिलाड़ी हैं। हमें अपनी चैंपियन पर नाज है। इन्होंने दुनिया को लड़ना सिखा दिया। विनेश पूरी दुनिया की करोड़ों बेटियों की आवाज बनी और एक मिसाल कायम कर दी कि सपने कभी उसूलों से बढ़कर नहीं होते।

[ad_2]
सम्मान हो तो ऐसा: विनेश के लिए हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए खिलाड़ी, पहलवान बोलीं- भावना को बयां नहीं कर सकती

Mahendragarh-Narnaul News: नवरात्र पर पूजा, पर धरातल पर महिला सम्मान गंभीर विषय  Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: नवरात्र पर पूजा, पर धरातल पर महिला सम्मान गंभीर विषय Latest Haryana News

Himachal Haryana News LIVE Updates: हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट, हरियाणा में विधानसभा चुनाव पर बड़ी सरगर्मी Latest Haryana News

Himachal Haryana News LIVE Updates: हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट, हरियाणा में विधानसभा चुनाव पर बड़ी सरगर्मी Latest Haryana News