पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया शराब तस्कर।
पानीपत जिले के समालखा की हथवाला चौकी पुलिस टीम ने यमुना बंधा के पास नाकाबंदी कर 10 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित एक तस्कर का गिरफ्तार किया।
.
आरोपी की पहचान जसबीर निवासी राक्सेहडा के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
हथवाला चौकी इंचार्ज एएसआई कुलदीप ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत रविवार को हथवाला चौकी पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान गांव राक्सेहडा अड्डा पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान सूचना मिली की गांव राक्सेहडा निवासी जसबीर यमुना की और से अवैध कच्ची शराब लेकर गांव की तरफ आ रहा है।
सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने यमुना बंधा के पास नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात यमुना की और से एक युवक हाथ में प्लास्टिक की कैनी पकड़े आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान जसबीर पुत्र महल सिंह निवासी राक्सेहडा के रूप में बताई। पुलिस टीम ने प्लास्टिक कैनी का ढक्कन खोलकर चैक किया तो अवैध कच्ची शराब मिली। बरामद अवैध कच्ची शराब का माप करने पर 10 लीटर पाई गई।
आरोपी को अदालत में किया पेश
एएसआई कुलदीप ने बताया कि आरोपी के कब्जे से बरामद अवैध कच्ची शराब कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पूछताछ के बाद सोमवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी की बेल हो गई।