{“_id”:”67ed8b91253ffd9b1408df69″,”slug”:”quick-resolution-of-complaints-under-one-roof-through-samadhan-camp-ctm-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-132147-2025-04-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”समाधान शिविर के माध्यम से एक छत के नीचे शिकायतों का किया जा रहा त्वरित समाधान : सीटीएम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Thu, 03 Apr 2025 12:40 AM IST
लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हाल में आयोजित समाधान शिविर में समस्या सुनते सीटीएम अनिल कुमार।
भिवानी। सीटीएम अनिल कुमार ने कहा कि समाधान शिविर के माध्यम से एक छत के नीचे सभी विभागों की शिकायतों का समाधान किया जा रहा है। जिले व उपमंडल स्तर पर लोगों की शिकायतों का निपटारा करने के उद्देश्य से समाधान शिविर सुबह 10 से 12 बजे तक प्रत्येक कार्यदिवस को आयोजित किए जाते हैं। नागरिक अपनी समस्याओं को इन समाधान शिविरों में अधिकारियों के समक्ष रख सकते हैं।
Trending Videos
नगराधीश अनिल कुमार बुधवार को लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हाॅल में आयोजित समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं को गंभीरता से लें। समाधान शिविर के दौरान गांव सैय के ग्रामवासियों ने अवैध कब्जा हटवाने बारे, दादरी गेट निवासी भगवान दास ने पेयजल सप्लाई बारे, कर्ण सिंह ने जमीन की फर्द लेने बारे, कृष्ण कुमार ने खेवट अलग करवाने की शिकायत सीटीएम के समक्ष रखी। सीटीएम ने शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। समाधान शिविर में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी आशीष मान, तहसीलदार सुरेश कुमार, यातायात प्रबंधक भरत सिंह परमार अधिकारी मौजूद थे।
[ad_2]
समाधान शिविर के माध्यम से एक छत के नीचे शिकायतों का किया जा रहा त्वरित समाधान : सीटीएम