[ad_1]
महेंद्रगढ़। ग्राम पंचायत बुचोली की ओर से ग्राम सभा में अरविंद ने राम अवतार साहब को बतौर अध्यक्ष नामित किया। इस पर समस्त ग्राम वासियों ने सर्व सहमति से स्वीकार किया। अशोक बुचौली ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने सभा में दो मुख्य विषय रखें। पहला गांव में मृत्यु भोज पर पूर्ण प्रतिबंध लगे व बहन बेटियों की ओर से भात नौतते समय उपहार स्वरूप बहन बेटियों से कुछ भी न लेने का आह्वान किया। इसका अरविंद यादव ने अनुमोदन किया।
उन्होंने कहा कि समस्त ग्राम वासियों को इन सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए संकल्पित होकर आगे आना चाहिए। वहीं अलका यादव सरपंच ने कहा कि समाज में व्यापक रूप ले चुकी इन बुराइयों को समाप्त करना चाहिए।
इसके अलावा विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों, गोशाला, जरूरतमंद विद्यार्थियों की पढ़ाई, शादी व खिलाड़ियों पर खर्च करना चाहिए। नशा बंदी में समाज को आगे आकर सहयोग करना चाहिए। इससे युवा पीढ़ी को बचाया जा सकेगा।
इस मौके पर जगपाल सिंह, सुरेंद्र मेहरा, सुरेंद्र शर्मा, लीलाराम नंबरदार, वीरेंद्र नंबरदार, अमर सिंह नंबरदार, जय सिंह, सुरेश, लालचंद नंबरदार, रमेश पंच, जितेंद्र पंच, सुरेश पंच, संदीप पंच सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
[ad_2]
समाज में व्याप्त बुराइयों को करना होगा जड़ मूल से समाप्त : अरविंद




