{“_id”:”676c8383c93216c73c069bb5″,”slug”:”late-atal-bihari-vajpayees-life-was-always-inspirational-for-the-society-shruti-choudhary-fatehabad-news-c-127-1-shsr1016-126914-2024-12-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”समाज के लिए हमेशा प्रेरणादायक रहा स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन : श्रुति चौधरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सुशासन दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी, पूर्व विधायक दुड
फतेहाबाद। महिला एवं बाल विकास और सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने जीवन में ऊंचे सिद्धांतों की मिसाल कायम की है। भारत का जन-जन उनके सिद्धांतों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन समाज के लिए हमेशा प्रेरणादायक रहा है।
Trending Videos
श्रुति चौधरी बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं। इस दौरान गुरुग्राम में हुए राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण देखा गया। राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फतेहाबाद जिले को प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिला राजस्व अधिकारी श्याम लाल व डीडीए डॉ. राजेश सिहाग ने जिला प्रशासन की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री ने पराली प्रबंधन में बेहतर कार्य करने में टोहाना के एसडीएम प्रतीक हुड्डा व कृषि विभाग की टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। श्रुति चौधरी ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन सादगी, समर्पण और संघर्ष की बड़ी मिसाल है। सुशासन कायम करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। हमें एक टीम के रूप में काम करते हुए लोगों को सुलभ और पारदर्शी जवाबदेही शासन देना होगा। हर नागरिक के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का उद्देश्य रखना चाहिए।
मंत्री ने इनको किया सम्मानित
कैबिनेट मंत्री ने सुशासन दिवस पर जिले में बेहतरीन कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया। मंत्री ने डीसी के पीए एवं स्टेनोग्राफर ऋषिकेश, सहायक राजन बजाज को प्रथम पुरस्कार, सहायक राजेंद्र सिंह, लिपिक अमन व संदीप कुमार को द्वितीय पुरस्कार और अमरूद उत्कृष्ठता केंद्र भूना के उप निदेशक डॉ. सुभाष चंद्र को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डीसी मनदीप कौर, पूर्व विधायक दुड़ाराम, भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, अंडर ट्रेनी आईएएस आकाश शर्मा, डीएमसी संजय बिश्रोई, सीटीएम कैप्टन परमेश सिंह, जगदीश राय शर्मा, सविता टूटेजा सहित कई लोग मौजूद रहे।