in

समस्या का ज्ञान हो तो समाधान मुश्किल नहीं : प्रो. टंकेश्वर कुमार haryanacircle.com

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल

Updated Sat, 21 Sep 2024 02:08 AM IST


If the problem is known then the solution is not difficult: Prof. Tankeshwar Kumar

Trending Videos



महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि) महेंद्रगढ़ में नव आगंतुक विद्यार्थियों के लिए चार दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। विवि के छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय द्वारा पहले दिन विज्ञान एवं शिक्षा पीठ में पंजीकृत विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

Trending Videos

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय ज्ञान अर्जन का केंद्र है। आज से आपका जीवन उस राह पर जा रहा है जोकि आपको भविष्य निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाएगा। प्रो. आनंद शर्मा ने विश्वविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं, संसाधनों, विद्यार्थी हितैषी प्रयासों से अवगत कराया। कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि आज के समय में ज्ञान अर्जित करने के अनेक विकल्प उपलब्ध हैं। समस्या का ज्ञान हो तो समाधान तक पहुंचना मुश्किल नहीं है। समकुलपति प्रो. सुषमा यादव ने कहा कि आज से आपकी दीक्षा आरंभ हो रही है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से इस प्रयास का उद्देश्य विशेष रूप से विद्यार्थियों में रैगिंग का भय खत्म करने, अवसाद से बचाने, संस्थाओं में उपलब्ध संसाधनों से अवगत कराने और उन्हें अध्ययन-अध्यापन, शोध की दिशा में सर्वोत्तम योगदान के लिए प्रेरित करना है।

[ad_2]
समस्या का ज्ञान हो तो समाधान मुश्किल नहीं : प्रो. टंकेश्वर कुमार

Sirsa News: नशाखोरी, बेरोजगारी के बीच गांव तिलोकेवाला में खेल सुविधा की दरकार Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: रोहतक बार के समर्थन में किया कार्य बहिष्कार haryanacircle.com