समस्याओं का जड़ से समाधान करते है प्रधानमंत्री मोदी : डॉ. संजीव बालियान


रोहतक। केंद्रीय पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समस्याओं की जड़ में जाकर उनका समाधान करने का काम करते हैं। वह वीरवार को पंडित लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ प्रफोर्मिंग एंड विज्युअल आर्ट (पीएल सुपवा) विश्वविद्यालय के सभागार में भाजपा संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

डॉ. बालियान ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार आने से पहले विदेशों में स्थित भारतीय दूतावासों में कई तरह की समस्याएं तथा अव्यवस्थाएं थी। इनको दूर करने के लिए प्रधानमंत्री ने सरकार के मंत्रियों को निर्देश दिए कि जब भी वे विदेश यात्रा पर जाएं तो भारतीय दूतावास में इसकी सूचना दें और इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों के साथ रात्रि भोज का आयोजन भी करें। इस पूरी प्रक्रिया से भारतीय दूतावासों की खामियों को दूर किया गया और विदेशों में रह रहे भारतीयों को इस व्यवस्था से काफी राहत मिली। पहले नॉर्थ ईस्ट के लोग भारत को अपना हिस्सा बताने में गुरेज करते थे। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों को नॉर्थ ईस्ट का दौरा करने के निर्देश दिए। इस प्रक्रिया के बाद नार्थ क्षेत्र में राष्ट्र भावना को मजबूती मिली। लोकसभा चुनाव के अब कुछ महीने बाकी हैं,इसलिए कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियों को गिनवाना होगा।

वहीं सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि हम सबको मिलकर आंतरिक साजिश रचने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा। 2014 से पहले वह 2014 के बाद की देश की आंतरिक स्थिति का भी निश्चित रूप से आंकलन करना चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष रणबीर ढाकाने कहा कि पार्टी के सभी मोर्चों को आपस में तालमेल बनाकर काम करना होगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में काम करने के लिए अलग-अलग मोर्चों की ड्यूटी लगाई जाएगी। युवा मोर्चा जिला की चारों विधानसभा क्षेत्र में काम करेगा।

.


What do you think?

Rohtak News: खेत में पिता की हत्या कर घर आकर हुक्का पीया और सो गया युवक

Jind News: तिरंगा व झाड़ू के झंडों से भरा नजर आया पूरा शहर