समसपुर माजरा के ग्रामीणो ने जलनिकासी को लेकर डीसी से लगाई गुहार


ख़बर सुनें

झज्जर। जलभराव से परेशान गांव समसपुर माजरा के ग्रामीणों ने लघु सचिवालय पहुंचकर डीसी को समस्या बताई। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के कारण सैकडों एकड़ फसलें पूरी तरह से जलमग्न हो गई है ।
आठ नबंर ड्रेन ओवरफ्लों होने के कारण पानी खेतों में घुस रहा है। 26 सितंबर को भी स्थिति से आकर अवगत करवाया था। प्रशासन की ओर से एसडीओ व अन्य अधिकारियों ने गांव का दौरा भी किया था । लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया ।
ग्रामीणों ने बताया कि आगामी सरसों व गेहूं की फसल नही बोई जा सकती है। जिसके कारण किसानों को आर्थिक तौर पर हानि उठानी पर रही है। किसानों ने डीसी से मांग करते हुए कहा है कि खेतों की स्पेशल गिरदावरी करने के आदेश दिए जाएं। समसपुर माजरा के खेतों में भरे बारिश के पानी को निकलवाने के ज्यादा से ज्यादा पंप सेट लगवाए जाए ताकि बारिश के पानी से राहत मिल सके। ग्रामीणों ने बताया कि खेतों में तीन से चार फुट तक बारिश का पानी भरा हुआ है । ग्रामीणों का कहना है बाजरा कपास धान की फसल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
ग्रामीणों ने गांव में मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करने की मांग भी की।
बताया कि गांव समसपुर माजरा के खेतों में करीब नौ गांवों का पानी खेतों में घुसने से फसलें बर्बाद हो गई है । उन्होने बताया कि पहले यहां से सहाबी नदी होकर गुजरती थी । तब इतना नुकसान नहीं उठाना पड़ता था खेतों में भरे पानी की निकासी के लिए आठ नंबर ड्रेन में निकालने के लिए नालों की व्यवस्था की गई थी। वहीं पाइप भी लगाए गए हैं लेकिन नाले व पाइप खेतों के स्तर से काफी ऊपर हैं और खेतों का स्तर नीचे रहने के कारण पानी लगाए गए पाइपों में नहीं चढ़ रहा है। ग्रामीणों ने मांग की कि नाले की सफाई और खुदाई दोनों की जाए, ताकि बारिश के पानी का निकास हो सके । उन्होंने कहा कि प्रशासन जल्द से ज्ल्द फसलो की स्पेशल गिरदावरी की मांग भी की गई। इस दौरान रामप्रकाश और राधेश्याम राजवीर जगमाल , रविंद्र ,मनजीत , लीलाराम , महेंद्र , अजीत , अजमेर, अतर सिंह रणजीत, सूरजभान नंबरदार, जयप्रकाश, टिल्लू , सोमबीर, बलबीर, हवा सिंह सिंगला , सोमबीर , विक्रम , सतपाल फौजी के अलावा अन्य ग्रामीण उपायुक्त से मिलने के लिए पहुंचे।

झज्जर। जलभराव से परेशान गांव समसपुर माजरा के ग्रामीणों ने लघु सचिवालय पहुंचकर डीसी को समस्या बताई। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के कारण सैकडों एकड़ फसलें पूरी तरह से जलमग्न हो गई है ।

आठ नबंर ड्रेन ओवरफ्लों होने के कारण पानी खेतों में घुस रहा है। 26 सितंबर को भी स्थिति से आकर अवगत करवाया था। प्रशासन की ओर से एसडीओ व अन्य अधिकारियों ने गांव का दौरा भी किया था । लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया ।

ग्रामीणों ने बताया कि आगामी सरसों व गेहूं की फसल नही बोई जा सकती है। जिसके कारण किसानों को आर्थिक तौर पर हानि उठानी पर रही है। किसानों ने डीसी से मांग करते हुए कहा है कि खेतों की स्पेशल गिरदावरी करने के आदेश दिए जाएं। समसपुर माजरा के खेतों में भरे बारिश के पानी को निकलवाने के ज्यादा से ज्यादा पंप सेट लगवाए जाए ताकि बारिश के पानी से राहत मिल सके। ग्रामीणों ने बताया कि खेतों में तीन से चार फुट तक बारिश का पानी भरा हुआ है । ग्रामीणों का कहना है बाजरा कपास धान की फसल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

ग्रामीणों ने गांव में मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करने की मांग भी की।

बताया कि गांव समसपुर माजरा के खेतों में करीब नौ गांवों का पानी खेतों में घुसने से फसलें बर्बाद हो गई है । उन्होने बताया कि पहले यहां से सहाबी नदी होकर गुजरती थी । तब इतना नुकसान नहीं उठाना पड़ता था खेतों में भरे पानी की निकासी के लिए आठ नंबर ड्रेन में निकालने के लिए नालों की व्यवस्था की गई थी। वहीं पाइप भी लगाए गए हैं लेकिन नाले व पाइप खेतों के स्तर से काफी ऊपर हैं और खेतों का स्तर नीचे रहने के कारण पानी लगाए गए पाइपों में नहीं चढ़ रहा है। ग्रामीणों ने मांग की कि नाले की सफाई और खुदाई दोनों की जाए, ताकि बारिश के पानी का निकास हो सके । उन्होंने कहा कि प्रशासन जल्द से ज्ल्द फसलो की स्पेशल गिरदावरी की मांग भी की गई। इस दौरान रामप्रकाश और राधेश्याम राजवीर जगमाल , रविंद्र ,मनजीत , लीलाराम , महेंद्र , अजीत , अजमेर, अतर सिंह रणजीत, सूरजभान नंबरदार, जयप्रकाश, टिल्लू , सोमबीर, बलबीर, हवा सिंह सिंगला , सोमबीर , विक्रम , सतपाल फौजी के अलावा अन्य ग्रामीण उपायुक्त से मिलने के लिए पहुंचे।

.


What do you think?

ऑटो को कार ने मारी टक्कर, व्यक्ति की मौत

दो साल बाद अब दूर होगी मंदी, सर्राफा बाजार में आएगा उछाल