in

‘समय रैना के शो पर हंगामा क्यों…’, पत्नी के जेल से आते ही विवादों में एजाज खान, ‘हाउस अरेस्ट का हो रहा विरोध Latest Entertainment News

‘समय रैना के शो पर हंगामा क्यों…’, पत्नी के जेल से आते ही विवादों में एजाज खान,  ‘हाउस अरेस्ट का हो रहा विरोध Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

एक्टिंग की दुनिया के मशहूर एक्टर एजाज खान के घर हाल ही में खुशियां आई थीं, जब उनकी पत्नी फॉलन गुलीवाला को 6 महीने बाद जेल से रिहाई मिली थी. अब एक्टर फिर से चर्चा में छा गए हैं. एक्टर का शो हाउस अरेस्ट इन दिनों …और पढ़ें

विवादों में एजाज खान का शो

हाइलाइट्स

  • एजाज खान का शो ‘हाउस अरेस्ट’ विवादों में.
  • शिवसेना सांसद ने शो पर अश्लीलता का आरोप लगाया.
  • शो को बंद करने की मांग उठी.

नई दिल्ली. इडंस्ट्री के जाने माने एक्टर एजाज खान की पत्नी फॉलन गुलीवाला की छह महीने बाद हुई रिहाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. अब एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार वह अपने कंट्रोवर्शियल शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर विवादों में हैं.शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने उनके शो पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है.

उल्लू ऐप के रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ का एक क्लिप इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ आपत्तिजनक सीन नजर आ रहे हैं. अब इन सींस पर कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि समय रैना के शो पर हंगामा क्यों हुआ और इस पर क्यों नहीं हो रहा है.इस ताजा विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को संसदीय स्थायी समिति के सामने उठाया है और जवाब का इंतजार कर रही हैं.

फ्लॉप फिल्म से किया डेब्यू, 3 साल बाद ही बन बैठा इंडस्ट्री का सरताज, फीस देखकर तो कास्ट करने से डरते थे मेकर्स

पोस्ट शेयर कर मांगा जवाब
शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिख, ‘मैंने स्थायी समिति में यह मुद्दा उठाया है कि उल्लू ऐप और ऑल्ट बालाजी जैसे ऐप्स ने अश्लील सामग्री के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा लगाए गए प्रतिबंध से बचने में कामयाबी हासिल की है. मैं अभी भी उनके जवाब का इंतजार कर रही हूं,

तुरंत बंद किया जाना चाहिए शो
भारतीय जनता युवा मोर्चा बिहार के प्रभारी वरुण राज सिंह ने सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से ‘हमारे बच्चों को बचाने’ का अनुरोध किया.उन्होंने क्लिप में नजर आ रहे सीन के बारे में बताते हुए लिखा, ‘एक शो है जिसका नाम हाउस अरेस्ट है, जिसे #एजाजखान होस्ट कर रहे हैं. इस शो में लड़कियों को अपनी अंडर गार्मेंट्स उतारने के लिए मजबूर किया जाता है. जैसे ही लड़कियां अपना अंडरवियर उतारती हैं, शो के होस्ट और बाकी लोग हूटिंग और तालियां बजाते हैं. वे कैमरे पर अश्लील पोजीशन के बारे में बात करते हैं… ऐसे शो को तुरंत बंद किया जाना चाहिए.’

पोस्ट पर यूजर कर रहे रिएक्ट
उनकी इस पोस्ट पर एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह क्या गंदगी है? एक्स यूजर @Starboy2079 ने प्रसारण मंत्री को टैग करते हुए लिखा, टयह सब इन दिनों भारतीय ओटीटी पर दिखाया जा रहा है. क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि यह हमारे समाज और संस्कृति को कितना नुकसान पहुंचा रहा है? मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि ओटीटी और टीवी चैनलों के लिए भी कोई सेंसरशिप लाई जानी चाहिए.’ एजाज खान इस शो को होस्ट कर रहे हैं.

इतना ही नहीं एक यूजर ने पूछा कि सरकार उल्लू एप और इस शो पर प्रतिबंध लगाने से क्यों रोक रही है. ‘उल्लू टीवी सालों से गंदे कंटेंट पेश कर रहा है और उन्हें बढ़ावा दे रहा है. यह शो सभी के लिए हैं, इन्हें बच्चे भी देखते हैं, क्योंकि ओटीटी पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है. सरकार को उल्लू टीवी, अजाज खान और अन्य कंटेस्टेंट के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.’

homeentertainment

‘समय रैना के शो पर हंगामा क्यों…’, पत्नी के जेल से आते ही विवादों में एजाज

[ad_2]
‘समय रैना के शो पर हंगामा क्यों…’, पत्नी के जेल से आते ही विवादों में एजाज खान, ‘हाउस अरेस्ट का हो रहा विरोध

17 साल से भारत में रह रहा था, पाकिस्तान भेजने की तैयारी के बीच आया हार्ट अटैक, मौत Politics & News

17 साल से भारत में रह रहा था, पाकिस्तान भेजने की तैयारी के बीच आया हार्ट अटैक, मौत Politics & News

फेडरल बैंक का मुनाफा 14% बढ़ा:  चौथी तिमाही में ₹1,030 करोड़ रहा, एनुअल नेट प्रॉफिट ₹4,052 करोड़ हुआ; ₹1.20 डिविडेंड देगी कंपनी Business News & Hub

फेडरल बैंक का मुनाफा 14% बढ़ा: चौथी तिमाही में ₹1,030 करोड़ रहा, एनुअल नेट प्रॉफिट ₹4,052 करोड़ हुआ; ₹1.20 डिविडेंड देगी कंपनी Business News & Hub