in

सभ्य एवं स्वर्णिम राष्ट्र के निर्माण के लिए नशे को अलविदा कहना जरूरी : विधायक Latest Haryana News

सभ्य एवं स्वर्णिम राष्ट्र के निर्माण के लिए नशे को अलविदा कहना जरूरी : विधायक Latest Haryana News

[ad_1]


एनएसएस शिविर में स्वयंसेवकों को संबो​धित करते विधायक घनश्याम सर्राफ।

भिवानी। भगत सिंह चौक स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ विद्यालय लोहड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत जारी सात दिवसीय राज्यस्तरीय शिविर रविवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक घनश्याम सर्राफ ने शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभ्य एवं स्वर्णिम राष्ट्र के निर्माण के लिए नशे को अलविदा कहना जरूरी है। साथ ही स्वयंसेवक-सेविकाओं को नशे से दूर रहते हुए समाज व राष्ट्र की तरक्की में अपना योगदान देने की अपील की।

Trending Videos

इस दौरान पीएनबी बैंक के सेवानिवृत्त मैनेजर एमके मेहता ने वित्तीय संसाधनों के विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर झज्जर से आए वालंटियर करण ने योग की प्रस्तुति दी। गुरुग्राम से आई स्वयंसेविकाओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान स्वयं सेवकों व सेविकाओं को गांवों का भ्रमण भी करवाया। गांव दिनोद व देवसर में लेकर जाया गया। बुजुर्गों से रूबरू करवाया। इस दौरान उन्होंने गांव देवसर में पहाड़ी माता के दर्शन भी किए।

इस मौके पर स्वयं सेवकों व सेविकाओं को संबोधित करते हुए विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है, जिसकी चपेट में आकर युवा अपने साथ-साथ देश का भविष्य भी दांव पर लगा देता है। उन्होंने कहा कि नशे की लत में फंसा व्यक्ति अक्सर अपने नशे की आदत को पूरा करने के लिए आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो जाता है।

जिला कोऑर्डिनेटर आनंद शर्मा व कार्यक्रम मीडिया प्रभारी रामधन शास्त्री ने कहा कि एनएसएस का उद्देश्य युवा पीढ़ी में सामाजिक सरोकार की भावना विकसित करने के लिए उन्हें एनएससी जैसी गतिविधियों से जोड़ना बहुत आवश्यक है।

इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हरेंद्र पुनिया, कार्यक्रम अधिकारी नवीन कुमार, सुरेश कुमार, सुमेर सिंह, सुषमा लता मौजूद रहे।

[ad_2]
सभ्य एवं स्वर्णिम राष्ट्र के निर्माण के लिए नशे को अलविदा कहना जरूरी : विधायक

Hisar News: हिसार जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच बहन की शादी में पहुंचा चांद  Latest Haryana News

Hisar News: हिसार जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच बहन की शादी में पहुंचा चांद Latest Haryana News

Rewari News: हर्षिता जांगड़ा बनीं एबीवीपी की केएलपी कॉलेज इकाई अध्यक्ष  Latest Haryana News

Rewari News: हर्षिता जांगड़ा बनीं एबीवीपी की केएलपी कॉलेज इकाई अध्यक्ष Latest Haryana News