in

सभी Windows यूज़र्स ध्यान दें! आपके डेटा पर मंडरा रहा साइबर अटैक का खतरा, जानें कैसे करें सुरक् Today Tech News

सभी Windows यूज़र्स ध्यान दें! आपके डेटा पर मंडरा रहा साइबर अटैक का खतरा, जानें कैसे करें सुरक् Today Tech News

[ad_1]

Windows Users: अगर आप अपने लैपटॉप, डेस्कटॉप या ऑफिस सिस्टम में Microsoft के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद ज़रूरी है. भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के तहत काम करने वाली साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने Microsoft यूज़र्स के लिए एक हाई-सेवेरिटी चेतावनी जारी की है. इसमें Windows, Office, Azure जैसे प्रमुख सॉफ़्टवेयर शामिल हैं.

क्या है खतरा?

CERT-In की रिपोर्ट के अनुसार, Microsoft के कई प्रोडक्ट्स में गंभीर खामियां पाई गई हैं जिनके कारण यूज़र्स को डेटा चोरी, रैंसमवेयर अटैक और सिस्टम क्रैश जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ये खतरा केवल Windows कंप्यूटरों तक सीमित नहीं है बल्कि उन सभी डिवाइसों को प्रभावित कर सकता है जिनमें Microsoft की सेवाएं चल रही हैं.

किन Microsoft प्रोडक्ट्स पर है असर?

  • Microsoft Windows (पुराने वर्जन भी, जिन्हें एक्सटेंडेड सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते हैं)
  • Microsoft Office (जैसे Word, Excel, PowerPoint आदि)
  • Microsoft Azure
  • Microsoft Apps
  • Microsoft Developer Tools
  • Microsoft Dynamics
  • Microsoft System Center

इन सभी सेवाओं का दायरा इतना बड़ा है कि यह खतरा व्यक्तिगत कंप्यूटर से लेकर बड़े-बड़े ऑफिस सिस्टम और क्लाउड प्लेटफॉर्म तक फैला हुआ है.

इन खामियों से क्या कर सकते हैं साइबर अटैकर्स

CERT-In के मुताबिक, ये खामियां साइबर अपराधियों को कई कार्य करने की छूट देती हैं जिसमें दूर से आपके सिस्टम में कोड चलाना, एडमिन जैसे अधिकार हासिल करना, संवेदनशील जानकारी चुराना, सुरक्षा व्यवस्था को दरकिनार करना, नकली पहचान से सिस्टम में घुसपैठ करना, डिवाइस या सिस्टम को पूरी तरह बंद कर देना (DoS Attack) शामिल है. ये कमजोरियां आपके डेटा को लीक करने के साथ-साथ आपके सिस्टम को भी ठप कर सकती हैं.

किन पर है खतरा?

हर वो व्यक्ति या संस्था जो Windows, Office या Microsoft की किसी भी सेवा का इस्तेमाल कर रही है, इस खतरे से प्रभावित हो सकती है. खासकर IT एडमिन और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि वे सबसे पहले टारगेट हो सकते हैं.

क्या करना चाहिए?

CERT-In ने सभी यूज़र्स को तुरंत Microsoft के लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट्स इंस्टॉल करने की सलाह दी है. आप इन स्टेप्स को फॉलो करें.

सिस्टम अपडेट करें: Settings में जाकर Windows Update सेक्शन खोलें और सभी उपलब्ध अपडेट्स इंस्टॉल करें.

Auto Update ऑन रखें: Microsoft प्रोडक्ट्स की सेटिंग्स में जाकर ऑटोमैटिक अपडेट्स की सुविधा चालू रखें.

सिस्टम रीस्टार्ट करें: अपडेट के बाद डिवाइस को रीस्टार्ट करें ताकि बदलाव प्रभावी हों.

संदिग्ध लिंक से बचें: अनजान ईमेल या लिंक पर क्लिक करने से बचें.

एंटीवायरस अपडेट रखें: अपने एंटीवायरस और मालवेयर प्रोटेक्शन सॉफ़्टवेयर को भी लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखें.

यह भी पढ़ें:

आ रहा है तकनीक का काला दौर! इन 5 खतरनाक टेक्नोलॉजी से कांपेगी इंसानियत

[ad_2]
सभी Windows यूज़र्स ध्यान दें! आपके डेटा पर मंडरा रहा साइबर अटैक का खतरा, जानें कैसे करें सुरक्

France together with India in fight against terror: Ravi Shankar Prasad-led team concludes Paris visit Today World News

France together with India in fight against terror: Ravi Shankar Prasad-led team concludes Paris visit Today World News

OnePlus 12 में अब तक का सबसे बड़ा Price Cut, 16GB रैम वाला फोन को सस्ते में लाएं घर Today Tech News

OnePlus 12 में अब तक का सबसे बड़ा Price Cut, 16GB रैम वाला फोन को सस्ते में लाएं घर Today Tech News