[ad_1]
भिवानी में तोशाम क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते सामान्य प्रेक्षक सुजल जयंतीभाई मया
तोशाम। भिवानी व तोशाम विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक सुजल जयंतीभाई मयात्रा ने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार बिजली, पानी, रैंप, व्हील चेयर व अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हों। जनरल ऑब्जर्वर ने शुक्रवार को तोशाम विधानसभा क्षेत्र के बागनवाला, ढाणी सरल, खरकड़ी माखवान आदि गांवों में संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तहसीलदार अशोक कुमार, जनरल ऑब्जर्वर के कोऑर्डिनेशन अधिकारी ईटीओ शैलेंद्र सिंह, चुनाव कानूनगो राजेंद्र जाखड़ व संबंधित केंद्र के बीएलओ उपस्थित रहे। जनरल ऑब्जर्वर सुजल जयंतीभाई मयात्रा ने तोशाम विधानसभा के दौरे के दौरान मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
उन्होंने मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग की निर्देशानुसार सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि सुपरवाइजर/सेक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के बूथों पर पहुंचने के लिए छोटे से छोटे रूट की जानकारी रखें, जिससे जरूरत पड़ने पर कम से कम समय में बूथों पर पहुंचा जा सके। अगर किसी प्रकार की कोई दिक्कत हैं तो उन्हें तुरंत दुरुस्त कराया जाए।
उन्होंने कहा कि दिव्यांग वोटरों की सुविधा के लिए विशेष रूप से व्हीलचेयर एवं वॉलंटियर्स की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा रैंप भी पूरी तरह से सुविधा जनक होने चाहिएं। जनरल ऑब्जर्वर ने मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मतदाताओं को मतदान के दौरान असुविधा न हो। तोशाम विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम डॉ. अशवीर नैन ने बताया कि तोशाम विधानसभा में 233 बूथ हैं। सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करवाई गई हैं। इस कार्य को सुनिश्चित करने के लिए उच्चाधिकारियों की ड्यूटियां भी लगाई गई हैं।
[ad_2]
सभी मतदान केंद्रों पर हों मूलभूत सुविधाएं : सामान्य प्रेक्षक