in

सभी फिल्म इंडस्ट्रीज ने पूरी ताकत झोंकी जिसमें, उसके रिकॉर्ड तिनके की तरह खा गया ‘डायनासोर’ Latest Entertainment News

सभी फिल्म इंडस्ट्रीज ने पूरी ताकत झोंकी जिसमें, उसके रिकॉर्ड तिनके की तरह खा गया ‘डायनासोर’ Latest Entertainment News

[ad_1]

Jurassic World Rebirth Box Office Collection Day 3: हॉलीवुड की सबसे फेमस फिल्म फ्रेंचाइजी में से एक ‘जुरासिक पार्क’ सीरीज की फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ इंडिया में 4 जुलाई को रिलीज की गई. इस फिल्म के साथ ‘मेट्रो इन दिनों’ और इस फिल्म से पहले ‘सितारे जमीन पर’, ‘कन्नप्पा’ और हॉलीवुड फिल्म ‘F1’ बॉक्स ऑफिस पर मौजूद थीं.

इतने तगड़े कंपटीशन के बीच भी इस फिल्म ने इंडियन थिएटर्स में लगी सभी देसी-विदेशी फिल्मों को कलेक्शन के मामले में मात दे दी. इतना ही नहीं इस फिल्म ने उस फिल्म को भी पीछे कर दिया जिसे बनाने में इंडिया की सभी फिल्म इंडस्ट्रीज ने पूरा दम लगाया था. तो चलिए पहले जानते हैं कि फिल्म की कमाई क्या है और फिल्म ने आज किस फिल्म को किस मामले में पीछे किया है.

‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैक्निल्क के मुताबिक, स्कारलेट जोहानसन और माहेरशाला अली की फिल्म ने इंडिया में पहले दिन 9 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 13.5 करोड़ रुपये की कमाई की. तीसरे दिन 4:10 बजे तक फिल्म की कमाई 7.81 करोड़ रुपये हो चुकी है और टोटल कलेक्शन 30.31 करोड़ रुपये पहुंच गया है. बता दें कि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.

‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने पूरी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को दी मात

जी हां, इस हॉलीवुड फिल्म ने पूरी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को मात दे दी है. इस समय ‘सितारे जमीन पर’, ‘कन्नप्पा’ और ‘मेट्रो इन दिनों’ भी सिनेमाहॉल में लगी हुई हैं. लेकिन इनमें से किसी भी फिल्म ने पिछले 3 दिनों में किसी भी दिन इस हॉलीवुड फिल्म से ज्यादा कमाई नहीं की.

इसके अलावा, बात करें उस फिल्म की जिसे बनाने में पूरी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री चाहे वो बॉलीवुड हो या तमिल-तेलुगु और मलयालम, सबने जोर लगा दिया था. उसका रिकॉर्ड भी ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने तोड़ दिया है. हम बात कर रहे हैं विष्णु मांचू की साउथ फिल्म ‘कन्नप्पा’ की, जिसमें अक्षय कुमार, मोहनलाल, प्रभास, काजल अग्रवाल और मोहन बाबू जैसे अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे थे.

इतने सितारों के होने के बावजूद ये फिल्म सैक्निल्क के मुताबिक, अपने फर्स्ट वीकेंड में 23.4 करोड़ रुपये ही बटोरे थे, जिसे ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने तीसरे दिन की शुरुआत में ही तोड़ दिया है.


‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ का बजट और वर्ल्डवाइड कमाई

फिल्म को आईएमडीबी के मुताबिक, 180 मिलियन डॉलर यानी करीब 1540 करोड़ रुपये में बनाया गया है और सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने 2000 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई कर ली है. फिल्म में ‘आयरन मैन’ और ‘अवेंजर्स’ सीरीज में ब्लैक विडो की भूमिका निभाने वाले स्कारलेट जोहानसन लीड में दिखी हैं. फिल्म के डायरेक्शन की कमान गैरेथ जेम्स एडवर्ड्स ने संभाली है.



[ad_2]
सभी फिल्म इंडस्ट्रीज ने पूरी ताकत झोंकी जिसमें, उसके रिकॉर्ड तिनके की तरह खा गया ‘डायनासोर’

फतेहगढ़ चूड़ियां की रजिस्ट्री क्लर्क सस्पेंड:  शिकायत मिलने के तीन घंटे के अंदर हुई कार्रवाई, भ्रष्टाचार के मामले में की गई थी कंप्लेन – Punjab News Chandigarh News Updates

फतेहगढ़ चूड़ियां की रजिस्ट्री क्लर्क सस्पेंड: शिकायत मिलने के तीन घंटे के अंदर हुई कार्रवाई, भ्रष्टाचार के मामले में की गई थी कंप्लेन – Punjab News Chandigarh News Updates

U.S. tariffs on European goods threaten to shake up world’s largest two-way trade relationship Today World News

U.S. tariffs on European goods threaten to shake up world’s largest two-way trade relationship Today World News