in

सब-इंस्पेक्टर राम लाल से, जिन्होंने दूल्हा-दूल्हनों को भी अपनी खास मुहिम से जोड़ा और मंडप में लगवा दिया आठवां फेरा Haryana News & Updates

सब-इंस्पेक्टर राम लाल से, जिन्होंने दूल्हा-दूल्हनों को भी अपनी खास मुहिम से जोड़ा और मंडप में लगवा दिया आठवां फेरा Haryana News & Updates

[ad_1]

Agency:News18 Haryana

Last Updated:

Road Safety Campaign: सड़क सुरक्षा को बढ़ावा दे रही पुलिसकर्मी रामलाल की डॉटर विद हेलमेट मुहिम हिट हो रही है. ज़्यादातर महिलाएं टू-व्हीलर चलाते वक़्त हेलमेट नहीं पहनती हैं.

हरियाणा के सब इंस्पेक्टर ने ‘डॉटर विद हेलमेट’ के नाम से मुहिम चला दी.

हाइलाइट्स

  • सब इंस्पेक्टर रामलाल ने ‘डॉटर विद हेलमेट’ मुहिम शुरू की.
  • सामूहिक विवाह में जोड़ों को हेलमेट पहनाकर आठवाँ फेरा दिलाया.
  • रामलाल ने माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराया और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

कैथल. ट्रैफ़िक नियमों को लेकर जहाँ पुलिस चालान काटती नज़र आती है, वहीं एक पुलिसकर्मी बेटियों की सुरक्षा के लिए इतना सजग है कि उसने ‘डॉटर विद हेलमेट’ के नाम से मुहिम चला दी. पुलिसमैन रामलाल ने साल 2006 में यह मुहिम शुरू की थी, जो इतनी कारगर साबित हुई कि बेटियों ने बढ़-चढ़कर इस मुहिम का हिस्सा बनकर हेलमेट पहनना शुरू कर दिया. इस मुहिम के तहत रामलाल ने हज़ारों हेलमेट भी बेटियों को बाँटे. उनका मक़सद यही है कि हेलमेट के द्वारा बेटियों की जान बचाई जा सके और सड़क दुर्घटना में कोई बेटी अपनी जान न गँवाए.

साल 2018 के बाद सब इंस्पेक्टर रामलाल ने इस मुहिम में एक नई कड़ी जोड़ते हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शादी वाले जोड़ों को हेलमेट पहनाकर आठवाँ फेरा दिलाया और बेटियों को सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद दिया. बेटियों की सुरक्षा के लिए सब इंस्पेक्टर रामलाल अपने ड्यूटी टाइम से समय निकालकर बेटियों को जागरूक करते रहते हैं और सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले अन्य लोगों को भी बड़े प्यार से समझाते हैं ताकि किसी दुर्घटना में उनकी जान न जाए.

हरियाणा पुलिस में कार्यरत सब इंस्पेक्टर रामलाल ने दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट पर भारत का तिरंगा लहराकर फ़तह हासिल की है और अंडरवाटर साइक्लिंग में भी वर्ल्ड रिकॉर्ड क़ायम किया है. हरियाणा पुलिस में काम करते हुए अब रामलाल सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करते नज़र आते हैं और नशे के खिलाफ़ भी उन्होंने मुहिम छेड़ रखी है ताकि कोई युवा नशे के जाल में न फँसे. सब इंस्पेक्टर रामलाल का यही मक़सद रहता है कि सड़क हादसों में किसी की जान न जाए, ख़ासकर बेटियों की सुरक्षा को लेकर वे काफ़ी सजग रहते हैं. क्योंकि ज़्यादातर महिलाएँ टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट नहीं पहनती थीं, इसलिए रामलाल ने यह मुहिम चलाते हुए लगातार बेटियों को जागरूक करने का काम किया है. रामलाल ने यह भी बताया कि एक सड़क दुर्घटना में उनकी आँखों के सामने स्कूटी चालक एक महिला की मौत हो गई थी जिसने हेलमेट नहीं पहना था, जिसके बाद से उन्होंने ‘डॉटर विद हेलमेट’ मुहिम शुरू की और बेटियों की सुरक्षा में एक नई पहल की.

homeharyana

ये हैं SI रामलाल, जिन्होंने दूल्हा-दूल्हन को मुहिम से जोड़ा…लगवाया 8वां फेरा

[ad_2]

South Korea to release preliminary report of Jeju Air crash by Monday Today World News

South Korea to release preliminary report of Jeju Air crash by Monday Today World News

इजरायल-हमास संघर्ष विराम के बाद यमन के हूतियों ने153 युद्ध बंदियों को छोड़ा – India TV Hindi Today World News

इजरायल-हमास संघर्ष विराम के बाद यमन के हूतियों ने153 युद्ध बंदियों को छोड़ा – India TV Hindi Today World News