in

सबसे महंगी बिकी शुभमन गिल की जर्सी, स्टोक्स की जर्सी भी नीलाम; पंत की कैप को मिली इतनी रकम Today Sports News

सबसे महंगी बिकी शुभमन गिल की जर्सी, स्टोक्स की जर्सी भी नीलाम; पंत की कैप को मिली इतनी रकम Today Sports News

[ad_1]

भारत बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने जो जर्सी पहनी थी, उस जर्सी को एंड्रयू स्ट्रॉस की चैरिटी रेड फॉर रूथ में दान किया गया था. गिल की इस जर्सी को नीलामी में बड़ी कीमत मिली है. इस जर्सी पर गिल का साइन था. गिल की यह साइन की हुई जर्सी 4600 यूरो (लगभग 5.41 लाख रुपये) में बिकी. यह नीलामी में बिकने वाली सबसे महंगी चीज रही. इसके अलावा इस नीलामी में बेन स्टोक्स की जर्सी और ऋषभ पंत की कैप सहित खिलाड़ियों द्वारा साइन पोर्ट्रेट्स, बैट्स और हॉस्पिटेलिटी टिकट्स और अन्य चीजें शामिल रहीं.

स्टोक्स की जर्सी बिकी लगभग चार लाख में, वहीं पंत के कैप को भी मिली मोटी रकम

गिल की जर्सी इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा महंगी बिकने वाली चीज रही. वहीं बेन स्टोक्स की जर्सी लगभग चार लाख रूपये में बिकी, जबकि ऋषभ पंत की कैप 1.76 लाख रुपये में बिकी. केएल राहुल की जर्सी को लगभग 4.70 लाख रुपये में खरीदा गया.

इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट की साइन की हुई जर्सी लगभग 4.47 लाख रुपये में बिकी. जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा की जर्सी नीलामी में ज्वाइंट दूसरी सबसे ज्यादा महंगी बिकने वाली चीज रही. दोनों की जर्सी लगभग 4.94 लाख रुपये में बिकी.

क्या है रेड फॉर रूथ?

हर साल एक दिन लॉर्ड्स में होने वाला टेस्ट मैच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस की ‘रेड फॉर रूथ’ फाउंडेशन को समर्पित किया जाता है. इस दिन खिलाड़ी, कमेंटेटर और दर्शक सभी लाल रंग के कपड़े पहनते हैं. यह पहल स्ट्रॉस की पत्नी रूथ स्ट्रॉस की याद में शुरू हुई थी, जिनकी कैंसर से मौत हो गयी था.

अब यह दिन क्रिकेट कैलेंडर का एक खास हिस्सा बन चुका है. भारत और इंग्लैंड के मैच से पहले फाउंडेशन ने बताया था कि पिछले छह सालों में, फैंस के प्यार और मदद से उन्होंने 3,500 से ज्यादा परिवारों की मुश्किल समय में मदद की है.

यह भी पढ़ें-

गौतम गंभीर को अपनी भाषा पर…, इंग्लैंड में पिच क्यूरेटर से हुए विवाद पर बोले मैथ्यू हेडन

[ad_2]
सबसे महंगी बिकी शुभमन गिल की जर्सी, स्टोक्स की जर्सी भी नीलाम; पंत की कैप को मिली इतनी रकम

Iran opposes Hezbollah disarmament: Khamenei adviser Today World News

Iran opposes Hezbollah disarmament: Khamenei adviser Today World News

अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रा को सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी, अब 28483 करोड़ का बकाया वसूलेगी कंपनी Business News & Hub

अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रा को सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी, अब 28483 करोड़ का बकाया वसूलेगी कंपनी Business News & Hub