in

सबसे बड़े प्रतिद्वंदी स्मिथ-विलियमसन का ‘किंग कोहली’ को आखिरी सलाम, रिटायरमेंट पर कही बड़ी बात Today Sports News

सबसे बड़े प्रतिद्वंदी स्मिथ-विलियमसन का ‘किंग कोहली’ को आखिरी सलाम, रिटायरमेंट पर कही बड़ी बात Today Sports News

[ad_1]

Steve Smith on Virat Kohli Retirement: बीते सोमवार, 12 मई को विराट कोहली ने अपने 14 साल लंबे टेस्ट करियर का समापन कर दिया था. विराट अपने दौर के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में शामिल रहे, पिछले डेढ़ दशक में अक्सर उनकी तुलना स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट से की जाती रही. इन चारों बल्लेबाजों को फैब-4 के रूप में पहचाना जाता है. कोहली के संन्यास की खबर सुनकर देश-विदेश से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं. अब जानिए विराट के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी कहे जाने वाले स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन ने उनकी रिटायरमेंट पर क्या प्रतिक्रिया दी है.

केन विलियमसन ने दिया ‘किंग’ को सम्मान

अपने शांत स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले केन विलियमसन ने विराट कोहली के सम्मान में लंबा-चौड़ा मैसेज साझा किया. उन्होंने लिखा कि विराट के आंकड़े सबूत हैं कि वो कितने महान खिलाड़ी हैं. विराट का इस खेल के प्रति जुनून दुनिया के प्रत्येक क्रिकेटर के लिए प्रेरणा का स्रोत है. बता दें कि विराट और विलियमसन अंडर-19 लेवल के दिनों से एक-दूसरे के खिलाफ क्रिकेट खेलते रहे हैं. विलियमसन ने विराट के प्रति सम्मान दिखाया और आने वाले भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं भेजीं.

स्टीव स्मिथ ने क्या कहा

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें विराट दहाड़ते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “एक शानदार टेस्ट करियर के लिए विराट कोहली को बधाई.”

विराट बनाम स्मिथ बनाम विलियमसन

विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन के आंकड़ों पर नजर डालें तो तीनों में सबसे आगे स्मिथ हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में 10,271 रन बना चुके हैं. स्मिथ ने अब तक रेड बॉल क्रिकेट में 36 शतकीय पारी खेली हैं. विलियमसन भी टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली से आगे हैं. विलियमसन के नाम अब तक 9,276 रन और कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 9,230 रन बनाए.


यह भी पढ़ें:

IPL 2025 पर फिर मंडराया खतरा! 6 दिन में तीसरी बार स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी; यहां होने हैं 3 मैच



[ad_2]
सबसे बड़े प्रतिद्वंदी स्मिथ-विलियमसन का ‘किंग कोहली’ को आखिरी सलाम, रिटायरमेंट पर कही बड़ी बात

Motorola Razr 60 Ultra आते ही 42% सस्ता हुआ Razr 50 Ultra, औंधे मुंह गिरी कीमत Today Tech News

Motorola Razr 60 Ultra आते ही 42% सस्ता हुआ Razr 50 Ultra, औंधे मुंह गिरी कीमत Today Tech News

Rupee gains 3 paise to settle at 85.33 against U.S. dollar Business News & Hub

Rupee gains 3 paise to settle at 85.33 against U.S. dollar Business News & Hub