in

सबसे बड़ी नागिन कौन हैं जानते हैं आप? मौनी रॉय भी भरती हैं उनके आगे पानी Latest Entertainment News

सबसे बड़ी नागिन कौन हैं जानते हैं आप? मौनी रॉय भी भरती हैं उनके आगे पानी Latest Entertainment News

[ad_1]

Biggest Naagin of Industry: एकता कपूर का शो नागिन 7 इन दिनों खबरों में बना है. शो जल्द ही शुरू होने वाला है. एकता ने हाल ही में शो को लेकर एक अपडेट दिया था. एकता की नागिन सीरीज बेहद पॉपुलर है. शो के पहले सीजन (2015) में एक्ट्रेस मौनी रॉय नागिन बनी थीं. मौनी रॉय ने नागन बन फैंस के दिलों पर राज किया. उन्हें इतना पसंद किया गया कि दूसरे सीजन में भी एकता ने मौनी को ही कास्ट किया. 

मौनी से पहले टीवी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी नागिन सायंतनी घोष थीं. सायंतनी 2007 में आए नागिन नाम के शो में नागिन बनी थी. उस वक्त हर किसी की जुबां पर सायंतनी का ही नाम था. लेकिन बदलते वक्त के साथ सायंतनी का नागिन चार्म फीका पड़ा और ये जगह मौनी रॉय ने ली और इसके बाद तेजस्वी प्रकाश, निया शर्मा, सुरभि ज्योति, सुरभि चंदना जैसी एक्ट्रेसेस ने ली. सायंतनी घोष ने नागिन 4 में निया शर्मा की मां (नागिन) का रोल भी प्ले किया था. 

मिलिए इंडस्ट्री की सबसे बड़ी नागिन से

लेकिन इस सब से परे आपको इंडस्ट्री की सबसे बड़ी नागिन याद है? हम यहां बात एक्ट्रेस श्रीदेवी की कर रहे हैं. श्रीदेवी इंडस्ट्री ओरिजनल नागिन हैं. उन्होंने 1986 में नागिन का रोल प्ले किया था. वो फिल्म नगिना में नजर आई थीं.

इस फिल्म में ऋषि कपूर और अमरीश पुरी जैसे स्टार्स थे. फिल्म जब आई तो हर तरफ श्रीदेवी की ही चर्चा थी. श्रीदेवी ने इतने परफेक्ट तरीके से नागिन का रोल प्ले किया कि आज भी नागिन का नाम सुनते ही सबसे पहले उनका नाम जहन में आता है. श्रीदेवी की आंखें, अदाएं, नागिन डांस सब कुछ छा गया था. उन्होंने फिल्म में व्हाइट कलर का अटायर पहना था. उनका नागिन पोज जबरदस्त था. फिल्म का गाना मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा, मैं नागिन तू सपेरा…आज भी बहुत चर्चा में रहता है.

ये भी पढ़ें- Monalisa Western Look: ‘काला चश्मा जचदा ऐ’, मोनालिसा का वेस्टर्न अवतार देख नहीं हटेगी नजर, कातिल अदाओं से चलाया जादू

[ad_2]
सबसे बड़ी नागिन कौन हैं जानते हैं आप? मौनी रॉय भी भरती हैं उनके आगे पानी

PM Modi’s visit a great opportunity for India and Sri Lanka: Foreign Minister Vijitha Herath Today World News

PM Modi’s visit a great opportunity for India and Sri Lanka: Foreign Minister Vijitha Herath Today World News

हेल्थ एप में AI डॉक्टर का ऑप्शन लाएगी एपल:  यूजर्स को डाइट और नींद से जुड़ी हेल्थ टिप्स मिलेंगी; सितंबर में रोल आउट होगा अपडेट Business News & Hub

हेल्थ एप में AI डॉक्टर का ऑप्शन लाएगी एपल: यूजर्स को डाइट और नींद से जुड़ी हेल्थ टिप्स मिलेंगी; सितंबर में रोल आउट होगा अपडेट Business News & Hub