in

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमें बाहर: 2025 में 200+ स्कोर बढ़े, शतक कम लगे, बेस्ट रन रेट वाली पंजाब टॉप पर; IPL कम्पैरिजन Today Sports News

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमें बाहर:  2025 में 200+ स्कोर बढ़े, शतक कम लगे, बेस्ट रन रेट वाली पंजाब टॉप पर; IPL कम्पैरिजन Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

आज IPL का पहला प्लेऑफ मैच खेला जाएगा। 2024 में प्लेऑफ खेलने वाली 4 में से 3 टीमें 2025 के टॉप-4 में जगह नहीं बना सकीं। RCB ही दोनों सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम रही।

पिछले साल जहां 6 बार टीमों ने पारी में 250 से ज्यादा रन बनाए थे, वहीं इस बार 2 ही बार टीमें इस आंकड़े को पार कर सकीं। दोनों बार यह कारनामा छठे स्थान पर रही SRH ने किया।

लीग स्टेज के 70 मैचों में पिछली बार 14 शतक लग गए थे, इस बार 9 ही सेंचुरी लगीं। हालांकि चौकों और छक्कों की संख्या लगभग बराबर ही रही। इस बार टॉस जीतने वाली टीमों ने ज्यादा मैच जीते। वहीं राइट हैंड बैटर्स के मुकाबले लेफ्ट हैंडर्स का ज्यादा दबदबा रहा।

5 पॉइंट्स में IPL 2025 का

पिछले सीजन से कम्पैरिजन…

1. स्कोरिंग रेट

i. रन रेट बराबरी पर रहा 2024 में लीग स्टेज के 70 में से 67 मुकाबलों के नतीजे निकले, 3 मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहे थे। इस बार भी यही ट्रेंड रहा। 10 टीमों ने 9.61 के रन रेट से स्कोर किया था, जो इस बार हल्का सा गिरकर 9.60 पर रहा। हालांकि, इस बार बैटिंग औसत 29.86 से बढ़कर 30.50 पर पहुंच गया। यानी बैटर्स ने अपना विकेट देने से पहले ज्यादा रन बनाए।

2023 में पहली बार इम्पैक्ट प्लेयर रूल से 12 प्लेयर्स का इस्तेमाल किया गया। 2024 में इस नियम के कारण 41 बार 200 से ज्यादा रन बन गए, जो एक सीजन का रिकॉर्ड था। 2025 में यह रिकॉर्ड भी टूट गया और टीमों ने 48 बार 200 प्लस रन बना दिए। हालांकि, इस बार 250 प्लस स्कोर 6 के मुकाबले 2 ही बार बने।

ii. पंजाब ने सबसे तेज बैटिंग की पिछले साल KKR का रन रेट सबसे ज्यादा था, टीम ने 10.62 के रन रेट से बैटिंग करते हुए टाइटल भी उठाया था। बेस्ट रन रेट वाली 3 टीमों में SRH और RCB का नंबर भी था, दोनों टीमें प्लेऑफ में पहुंची थीं। इस बार PBKS ने सबसे तेज 10.10 के रन रेट से बैटिंग की और नंबर-1 पर रहकर लीग स्टेज फिनिश किया। हैदराबाद ने 10.04 और गुजरात ने 9.92 के रन रेट से बैटिंग की। गुजरात तो प्लेऑफ में पहुंच गई, लेकिन हैदराबाद बाहर हो गई।

2024 में गुजरात, लखनऊ और पंजाब ने सबसे धीमे रन रेट से बैटिंग की थी, तीनों ही प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकीं। इस बार चेन्नई, कोलकाता और दिल्ली ने सबसे धीमे बैटिंग की, तीनों को प्लेऑफ में जगह नहीं मिली।

2. बाउंड्री और सेंचुरी

i. 5 शतक कम लगे 2024 में 14 शतक लग गए थे, इस बार 9 ही खिलाड़ी सेंचुरी लगा पाए। हालांकि, 122 फिफ्टी के मुकाबले इस बार 138 हाफ सेंचुरी जरूर लग गईं। पिछली बार 83 खिलाड़ी खाता नहीं खोल सके थे, इस बार यह आंकड़ा गिरकर 72 ही रहा। इस सीजन हैदराबाद के सबसे ज्यादा 3 प्लेयर्स ने शतक लगाए। लखनऊ से 2 प्लेयर्स ने सेंचुरी लगाईं। दोनों टीमें प्लेऑफ में एंट्री नहीं कर सकीं।

ii. सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाली LSG, RR बाहर 2025 के लीग स्टेज में चौकों और छक्कों की संख्या में हल्की बढ़ोतरी हुई। 1208 के मुकाबले इस बार 1217 छक्के लगे। वहीं 2070 चौकों के मुकाबले इस बार 2138 चौके लग गए। हैदराबाद ने पिछले साल सबसे ज्यादा 160 छक्के लगाए थे। इस बार प्लेऑफ से बाहर लखनऊ 152 और राजस्थान 146 सिक्स लगाकर टॉप-2 में रहीं।

प्लेयर्स में हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने 41 छक्के लगाए थे, इस बार लखनऊ के निकोलस पूरन 40 सिक्स लगाकर टॉप पर रहे। फर्क बस इतना रहा कि पिछली बार सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमों और प्लेयर्स ने प्लेऑफ में भी जगह बनाई थी। इस बार ये नहीं हो सका।

3. टॉस

टॉस जीतने वाली 60% टीमों ने मैच जीते

दोनों ही सीजन के 70 में से 67 मैचों के नतीजे निकले, बारिश के कारण 3 मुकाबले बेनतीजा रहे। 2024 में टॉस जीतने वाली 45% टीमें ही मैच जीत पाई थी। जबकि इस बार टॉस जीतने वाली 60% टीमों ने मैच भी जीता।

  • 2024 के 17 मैचों में टीमों ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, 10 टीमों को हार मिली थी। 41% को ही जीत मिली। इस बार 11 ही टीमों ने बैटिंग चुनी, लेकिन 73% मुकाबले जीत लिए।
  • 2024 के 50 मैचों में टीमों ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी, 27 में हार मिली थी। 46% को ही जीत मिली। इस बार 56 मैचों में टीमों ने बॉलिंग चुनी और 58% ने जीत हासिल की।

4. बैटिंग

लेफ्ट हैंडर्स का दबदबा रहा

2024 में 145 राइट हैंड बैटर्स ने 150 के स्ट्राइक रेट और 27.72 के औसत से बैटिंग की थी। उन्होंने 10 सेंचुरी और 76 फिफ्टी लगाई थी। इस बार 132 राइट हैंडर्स का औसत और स्ट्राइक रेट तो लगभग बराबरी पर रहा, लेकिन बैटर्स 3 ही शतक लगा सके। हालांकि, बाउंड्रीज में ज्यादा अंतर नहीं रहा।

2024 में 63 लेफ्ट हैंड बैटर्स ने 152 के स्ट्राइक रेट और करीब 30 के औसत से रन बनाए थे। उन्होंने 4 सेंचुरी और 46 फिफ्टी लगाई थीं। वहीं, इस बार 66 लेफ्टी बैटर्स ने 6 सेंचुरी और 50 फिफ्टी लगा दीं। यानी पिछले साल लेफ्टी बैटर्स शतक लगाने में पिछड़ रहे थे, लेकिन इस बार लेफ्टी बैटर्स ने संख्या में कम होने के बावजूद राइटी बैटर्स के मुकाबले ज्यादा सेंचुरी लगा दीं।

5. बॉलिंग

पेसर्स को विकेट ज्यादा, स्पिनर्स ने अधिक रन रोके

2024 में 95 पेसर्स ने 9.85 की इकोनॉमी से बॉलिंग करते हुए 560 विकेट निकाले थे। इस बार 92 पेसर्स 489 विकेट ही ले सके। इकोनॉमी रेट लगभग बराबरी पर रहा।

2024 में 94 स्पिनर्स ने 8.72 की इकोनॉमी से बॉलिंग करते हुए 218 विकेट लिए थे। इस बार 85 स्पिनर्स ने ही 291 विकेट झटक लिए। उनका इकोनॉमी भी 8.86 का ही रहा। यानी इस बार स्पिनर्स ने रन ज्यादा रोके, वहीं पेसर्स ने विकेट ज्यादा लिए।

———————————-

IPL से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

IPL प्लेऑफ टीमों में सबसे मजबूत कौन?

इस सीजन के 70 लीग मैचों के बाद पंजाब किंग्स ने फाइनल पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दूसरे स्थान पर रही है। गुजरात टाइटंस को तीसरा और मुंबई इंडियंस को चौथा स्थान मिला। स्टोरी में चारों टीमों की स्ट्रेंथ और वीकनेस पढ़िए…

IPL मैच प्री-व्यू क्वालिफायर-1, PBKS vs RCB:दोनों टीमें प्लेऑफ में पहली बार भिड़ेंगी, सीजन में तीसरी बार होगा सामना

IPL 2025 का क्वालिफायर-1 आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें IPL इतिहास में पहली बार प्लेऑफ मुकाबले में भिड़ेंगी। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमें बाहर: 2025 में 200+ स्कोर बढ़े, शतक कम लगे, बेस्ट रन रेट वाली पंजाब टॉप पर; IPL कम्पैरिजन

हिसार: नहर की मरम्मत के बाद छोड़ा पानी, अब खत्म होगा जलसंकट  Latest Haryana News

हिसार: नहर की मरम्मत के बाद छोड़ा पानी, अब खत्म होगा जलसंकट Latest Haryana News

Rubio says U.S. will start revoking visas for Chinese students Today World News

Rubio says U.S. will start revoking visas for Chinese students Today World News