सबका नंबर आएगा… कैसे खौफ बन गया बिश्नोई गैंग में आया 20 साल का बॉक्सर


ऐप पर पढ़ें

जयपुर में होटल के बाहर हुए गोलीबारी ने एक बार फिर राजस्थान की राजधानी को दहला दिया है। हमले के बाद इसकी जिम्मेदारी लेने वाला रितिक ठकुरानी उर्फ रितिक बॉक्सर भी चर्चा का विषय बना हुआ है। महज 20 साल का बॉक्सर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बड़ा चेहरा और खौफ का दूसरा नाम बन चुका है। जवाहर सर्किल में एयरपोर्ट प्लाजा पर बड़े होटल में 18 गोलियां बरसाने के बाद बॉक्सर ने सोशल मीडिया के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली और लिखा, सबका नंबर आएगा।  

मालवीय नगर का रहने वाला रितिक जवाहर सर्किल पुलिस स्टेशन का हिस्ट्रीशीटर है। उसका नाम हाल ही में हनुमानगढ़ जिले में एक व्यापारी पर हमले के बाद सुर्खियों में आया था। उसके नाम 8 केस दर्ज हैं, जिनमें तीन जयपुर, दो-दो श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में और एक हरियाणा के गोहना में है। होटल पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर आतंक फैलाने के बाद बॉक्सर ने सोशल मीडिया पर मुनादी की। उसने पिस्टल के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि सबका नंबर आएगा। उसने लिखा, ‘राम राम जयपुर। ये जी क्लब जयपुर पर जो फायरिंग हुई है मैंने रितिक बॉक्सर, अनमोल बिश्नोई (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) ने करवाई है… याद रहे सबका नंबर आएगा। जय बलकारी। LB Gang’

18 गोलियों से दहला जयपुर, होटल में पर्चा फंक 1 करोड़ की डिमांड

रितिक बॉक्सर बेहद कम समय में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का अहम सदस्य बन गया है। एक अधिकारी ने कहा, ‘वह बेहद गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। हत्या की कोशिश, आपराधिक साजिश, वसूली और आर्म्स ऐक्ट के तहत आरोपी है। वह महज 20 साल का है और उसके खिलाफ 8 एफआईआर दर्ज हैं।’ 

क्राइम ब्रान्च के रिकॉर्ड के मुताबिक रितिक की करीब दो साल पहले लॉरेंस बिश्नोई से मुलाकात हुई थी। करीब उसी समय बिश्वोई का साथी रोहित गोदारा भारत छोड़कर भाग गया था। एक अधिकारी ने बताया, ‘गोदारा के विदेश चले जाने के बाद रितिक लॉरेंस गैंग का नया चेहरा बन गया है। वह तेजी से अपना लोकेशन बदलता रहता है।’ रितिक का पता लगाने के लिए पुलिस टीमों को अलग-अलग राज्यों में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि उसका पता लगाने के लिए कई दर्जन संदिग्धों से पूछताछ भी की गई है।

एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘हम नहीं मानते कि रितिक शूटरों में था, यह हो सकता है कि बिश्नोई और गोदारा ने हथियार उपलब्ध कराए हों और रितिक ने स्थानीय शूटर्स की व्यवस्था की होगी।’ उन्होंने बताया का राजू थेठ की हत्या के बाद गोदारा छिपा हुआ है और गैंग वसूली के लिए बॉक्सर पर भरोसा जता रहा है। 

.


What do you think?

DSP की हत्या के बाद भी नहीं बदले हालात… नूंह में अवैध खनन का कारोबार जारी, अब 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Sonipat: चरित्र पर शक में पत्नी की हत्या, 5 साल पहले किया था प्रेम विवाह, धारदार हथियार से की वारदात