[ad_1]
“_id”:”670031c99478a0f9f20cccaa”,”slug”:”celebrate-dry-day-once-a-week-deviram-jind-news-c-199-1-jnd1001-123951-2024-10-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सप्ताह में एक दिन मनाएं सूखा दिवस : देवीराम”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Fri, 04 Oct 2024 11:49 PM IST
जींद। उप स्वास्थ्य केंद्र रूपगढ़ के स्वास्थ्य कार्यकर्ता देवीराम कौशिक ने कहा कि रविवार को अपने घरों के पानी के सभी स्रोत को सुखाकर साफ करके दोबारा भरें, ताकि उनमें पैदा होने वाले मच्छर के लार्वा को समय रहते नष्ट किया जा सके।
उन्होंने बताया कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया बुखार मच्छरजनित बीमारी हैं। मच्छरों से बचाव के लिए जरूरी है कि हमें सबसे पहले उनके प्रजनन पर रोक लगाने के लिए सप्ताह में एक दिन ड्राई डे मनाएं। उन्होंने कहा कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया बुखार मच्छरों के काटने से होते हैं। उन्होंने कहा कि बुखार होने पर तुरंत जांच करवाएं, क्योंकि कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है।
[ad_2]


