[ad_1]
मामले में काहनी की महिला सरपंच के प्रतिनिधि दलबीर सिंह का कहना है कि गांव में एक और लड़की ने भी गांव के ही लड़के से शादी कर रखी है। कई बार दोनों को समझाया गया था। सपना हत्याकांड जैसी कोई अन्य वारदात न हो, इसके लिए लड़के के पिता को बुलाकर बातचीत की गई।
‘सपना हत्याकांड जैसी घटना गांव में न हो’
लड़के को परिवार सहित दूसरी जगह रहने के लिए कह दें ताकि सपना हत्याकांड जैसी घटना गांव में न हो। पंचायत में गांव के अंदर सामाजिक माहौल बनाए रखने व इस तरह के मामलों में दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया जाएगा।
संजू को थी खटक, बोला था- फोन पर आते हैं भद्दे मैसेज
दलबीर सिंह ने बताया कि बहन सपना के हत्यारोपी संजू का परिवार गरीब है। तीन-चार साल पहले अचानक संजू की बहन सपना ने गांव के ही सूरज से कोर्ट मैरिज कर ली थी। पंचायत को बाद में पूरे मामले का पता लगा।
सरपंच प्रतिनिधि का कहना है कि उन्होंने संजू को समझाया था। पढ़ाई बीच में न छोड़ें। संजू कहता था कि उसके मोबाइल पर भद्दे मैसेज आते हैं। यूं गांव के अंदर कैसे जीएंगे। कोई भी ताना दे देता है। यह भी कोई जीना है।
[ad_2]
सपना हत्याकांड: ‘फोन पर आते थे भद्दे मैसेज…कैसे जीएंगे’, संजू ने किया बहन का कत्ल; सरपंच प्रतिनिधि का खुलासा






