
[ad_1]
Sapna Choudhary on Third Child: हरियाणवी स्टार सपना चौधरी अपनी पर्सनल लाइफ को काफी सीक्रेट रखती हैं. सपना ने वीर साहू के साथ शादी की है. उन्होंने अपनी शादी को सीक्रेट रखा था. यहां तक की सपना ने अपनी प्रेग्नेंसी को भी छुपा कर रखा था. सपना अब 2 बच्चों की मां बन गई हैं. सपना चौधरी तीसरा बच्चा भी चाहती हैं.
तीन बच्चे करेंगी सपना चौधरी?
सपना ने भारती सिंह के एक पॉडकास्ट में तीसरे बच्चे के बारे में बात की थी. ये वीडियो तब का है जब सपना को दूसरा बच्चा नहीं हुआ था. भारती ने अपने शो में पूछा था कि वो दूसरा बच्चा करेंगी? तो इस पर सपना ने कहा, ‘हां करूंगी. पति पत्नी हैं बच्चा करेंगे. मैं तो चाहती हूं कि मैं तीन बच्चे करूं. मुझे लगता है कि जैसे हमारा कल्चर आगे बढ़ रहा है वहां रिश्ते ज्यादा नहीं बचेंगे. बच्चे उतने करो जितने आप पाल सको. बच्चे को सारे रिश्ते चाहिए होते हैं.’
बता दें कि सपना ने 2020 में वार साहू संग शादी की थी. सपना को जब पहला बच्चा हो गया था तब उनकी शादी का पता चला था. सपना को दो बेटे हुए हैं. सपना ने अपने बेटों का नाम पोरस और शाह वीर रखा है.
सपना पॉपुलर डांसर हैं. उनका डांसिंग स्टाइल बहुत पसंद किया जाता है. सपना का गाना ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ बहुत वायरल है. सपना चौधरी को बिग बॉस 11 में भी देखा गया. इस शो में सपना को बहुत पसंद किया गया. शो से बाहर निकलने के बाद सपना का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला. सपना ने अपना वजन कम किया और फैशन स्टेटमेंट भी पूरी तरह बदल लिया.

ये भी पढ़ें- एकता कपूर कब दिखाएंगी नागिन की पहली झलक? इस खास दिन रिलीज होगा Naagin 7 का पहला टीजर!
[ad_2]
सपना चौधरी बनेंगी तीसरी बार मां? बोलीं- ‘हां, पति पत्नी हैं बच्चा करेंगे’