in

सपना चौधरी का लाल साड़ी लुक वायरल, उड़ते पल्लू ने खींचा सबका ध्यान Latest Entertainment News

सपना चौधरी का लाल साड़ी लुक वायरल, उड़ते पल्लू ने खींचा सबका ध्यान Latest Entertainment News

[ad_1]

इन दिनों फैशन की दुनिया में लाल साड़ी एक बार फिर ट्रेंड में आ गई है. सोशल मीडिया पर लगातार इसका क्रेज देखा जा रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर हाल ही में ‘लाल कलर की साड़ी’ गाने में नजर आई थीं, जिसने इंटरनेट पर खूब धमाल मचाया. इस गाने के बाद से ही रेड साड़ी का क्रेज और भी बढ़ गया है. अब हर कोई इस लुक को अपना रहा है. आम लड़कियों से लेकर फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियों तक, हर कोई इस ट्रेंड को फॉलो करता नजर आ रहा है. इसी कड़ी में हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी भी शामिल हो गई हैं. सपना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह लाल साड़ी पहनकर बेहद खास अंदाज में नजर आ रही हैं.

सपना ने सिंपल लुक को किया एलिवेट
वीडियो में सपना चौधरी की लाल साड़ी यूं तो दिखने में बेहद सिंपल है, लेकिन इसके पल्लू में सफेद रंग के हार्ट शेप के झालर लटकते हुए नजर आ रहे हैं, जो इसे खास बनाते हैं. साड़ी का ये डिजाइन सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. यही नहीं, सपना ने इसके साथ जो ब्लाउज पहना है, वह भी काफी स्टाइलिश है. रेड और वाइट कलर के इस ब्लाउज में कॉलर पूरी तरह से लाल रंग का है और पूरे ब्लाउज पर छोटे-छोटे दिल के शेप बने हुए हैं. इस लुक को पूरा करने के लिए सपना ने अपने बालों का खूबसूरत सा जूड़ा बनाया है, कानों में स्टाइलिश ईयररिंग्स पहने हैं और माथे पर एक छोटी सी बिंदी लगाई है, जो उनके पारंपरिक लुक में चार चांद लगा रही है.


सपना का नया गाना ‘सुथरी’
अपनी इस वीडियो में उन्होंने अपना ही नया गाना ‘सुथरी’ का इस्तेमाल किया. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सपना ने लिखा, “लाल साड़ी में एक शान, हर कदम पर एक कहानी.”

 

बता दें कि हरियाणवी गाना ‘सुथरी’ को सोमवीर कथूरवाल ने गाया है. इस गाने में सपना चौधरी और यश बैला की जोड़ी है, जो कि हरियाणवी म्यूजिक लवर्स के बीच काफी लोकप्रिय है. गाने के बोल नवीन विशु बाबा ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक आर.के. क्रू ने तैयार किया है. गाने का डायरेक्शन साहिल संधू ने किया है और यह गाना देसी गीत म्यूजिक लेबल के बैनर तले रिलीज हुआ है.

ये भी पढ़ें:-Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर पहननी है नौवारी साड़ी, बॉलीवुड से लेकर टीवी तक की तमाम एक्ट्रेसेस से लें इंस्पिरेशन



[ad_2]
सपना चौधरी का लाल साड़ी लुक वायरल, उड़ते पल्लू ने खींचा सबका ध्यान

Michael Clarke undergoes sixth surgery for skin cancer Today Sports News

Michael Clarke undergoes sixth surgery for skin cancer Today Sports News

वनडे बैटिंग रैंकिंग के टॉप-10 में कोई बदलाव नहीं:  गिल पहले स्थान पर बरकरार, बॉलिंग में महराज-तीक्षणा पहले पायदान पर Today Sports News

वनडे बैटिंग रैंकिंग के टॉप-10 में कोई बदलाव नहीं: गिल पहले स्थान पर बरकरार, बॉलिंग में महराज-तीक्षणा पहले पायदान पर Today Sports News