सनौली में युवक पर फायरिंग: बाल-बाल बचा पीड़ित, गांव के अड्डे पर बाइक की सर्विस करने गया था, 3 आरोपियों पर केस दर्ज – Sanoli News Latest Haryana News

[ad_1]

सनौली में बाइक की सर्विस करवाने गए युवक पर फायरिंग कर दी। जिससे वह बाल-बाल बच गया। वहीं आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।

.

मामला गढी बेशक गांव का है। जहां पीड़ित नदीम बाइक की सर्विस करने के लिए गांव के अड्डे पर गया था। यहां जुनैद नाम के युवक ने अपनी पिस्तौल निकाल कर फायरिंग करनी चाही तो नदीम बाइक को छोडकर आरिफ के मकान में घुस गया। उसके पीछे जुनैद भी मकान की तरफ गया और उसने नदीम पर दो राउंड फायर किये। लेकिन नदीम गोली लगने से बच गया।

पीड़ित की शिकायत पर सनौली खुर्द थाना पुलिस ने आरोपी जुनैद,सारिक व सावेज के खिलाफ मामला दर्ज लिया। आरोपियों की पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी की, इस दौरान आरोपी घरों से फरार मिले हैं।

[ad_2]

Source link