[ad_1]
ईशान किशन और नीतिश कुमार रेड्डी
Sunrisers Hyderabad Team: IPL 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसमें हैदराबाद की टीम ने 44 रनों से मैच जीत लिया। इस मैच में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने ऐसी बैटिंग की, जिसकी मिशाल बहुत ही कम देखने को मिलती है। राजस्थान के गेंदबाज मैच में बिल्कुल बेअसर साबित हुए और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। SRH के बल्लेबाजों ने मैच में रनों की बरसात कर दी और टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 286 रन बनाए। इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 250 प्लस रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
हैदराबाद की टीम ने किया कमाल
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अभी तक टी20 क्रिकेट के चार मैचों में 250 प्लस रनों का स्कोर बना चुकी है। जबकि सरे क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 क्रिकेट के तीन-तीन मैचों में 250 प्लस रनों का स्कोर बनाया था। अब SRH ने सरे और भारतीय क्रिकेट टीम का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है और खुद पहले नंबर पर पहुंच गई है।
पिछले सीजन किया था शानदार प्रदर्शन
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था। पिछले सीजन SRH ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल मैच में 287 रन बनाए थे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 277 रन, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 266 रन बनाए थे और अब इस सीजन के अपने पहले ही मैच में 286 रन ठोक दिए। इस तरह से टीम अभी तक चार टी20 मैचों में 250 प्लस का स्कोर बना चुकी है।
ईशान किशन ने लगाया शतक
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने पारी की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की। इन दोनों ने ही SRH के बड़े स्कोर की नींव रख दी थी। हेड ने सिर्फ 31 गेंदों में ही 67 रन बनाए। दूसरी तरफ अभिषेक ने 11 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिया। इसके बाद तीसरे नंबर पर उतरे ईशान किशन बिल्कुल अलग ही मूड में नजर आए।
उन्होंने मैदान के हर कोने में स्ट्रोक लगाए और 47 गेंदों में 106 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। उन्होंने राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी। बाद में नीतिश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन ने भी तेजी के साथ रन बनाए। रेड्डी ने 15 गेंद में 30 रन और क्लासेन ने 14 गेंदों में 34 रन बनाए। इन प्लेयर्स की बदौलत ही हैदराबाद की टीम हिमालय जितना बड़ा स्कोर खड़ाकर पाई।

यह भी पढ़ें:
MS Dhoni ने मैच के बाद दीपक चाहर को मारा बल्ला, हंसकर किया ऐसा मजाक; देखें VIDEO
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन, यहां जानिए पूरी टीम

[ad_2]
सनराइजर्स हैदराबाद ने तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20 क्रिकेट की दुनिया में कोई टीम नहीं कर पाई ऐसा – India TV Hindi