in

सनराइजर्स हैदराबाद की IPL में सबसे बड़ी हार, KKR ने 80 रनों से जीता मैच Today Sports News

[ad_1]

KKR vs SRH Full Match Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से हरा दिया है. यह IPL 2025 में कोलकाता की दूसरी जीत है. ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में कोलकाता ने पहले खेलते हुए 200 रन बनाए थे, जवाब में SRH की टीम केवल 120 रन ही बना पाई है. दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी है. कोलकाता की जीत में सबसे बड़ा योगदान वेंकटेश अय्यर और वैभव अरोड़ा का रहा.

KKR की दूसरी जीत, हैदराबाद ने लगाई हार की हैट्रिक

सनराइजर्स हैदराबाद को 201 रनों का लक्ष्य मिला था. बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टॉप ऑर्डर एक बार फिर फिसड्डी साबित हुआ. 9 रनों के स्कोर तक ट्रेविस हेड अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और ट्रेविस हेड आउट हो चुके थे. एक समय SRH के लिए 100 रन तक पहुंच पाना भी मुश्किल था, लेकिन हेनरिक क्लासेन ने 33 रन और कामिंदु मेंडिस ने 27 रन की पारी खेल जैसे-तैसे टीम को 100 के पार पहुंचाया. SRH की पूरी टीम सिर्फ 120 रन ही बना पाई.

कोलकाता की जीत की नींव अंगकृष रघुवंशी ने रखी थी, जिन्होंने 32 गेंदों में 50 रन की पारी खेली और कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ 81 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर ली थी. उसके बाद वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह ने धमाल मचाया. अय्यर ने 29 गेंदों में 60 रनों की तूफानी पारी खेली, वहीं रिंकू सिंह ने 17 गेंद में नाबाद 32 रनों की पारी खेली. उन्होंने KKR को 200 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की थी.

#

SRH की IPL में सबसे बड़ी हार

यह इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे बड़ी हार है. KKR के हाथों उसे 80 रनों की हार मिली है. इससे पहले IPL में हैदराबाद की सबसे बड़ी हार CSK के खिलाफ आई थी. चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद IPL 2024 में 78 रनों से हराया था. वहीं चेन्नई इससे पहले साल 2013 में हैदराबाद को 77 रनों से भी मात दे चुकी है.

[ad_2]
सनराइजर्स हैदराबाद की IPL में सबसे बड़ी हार, KKR ने 80 रनों से जीता मैच

Indian seafood exporters get the ‘sinking’ feeling Business News & Hub

Indian seafood exporters get the ‘sinking’ feeling Business News & Hub

Israeli strikes on Gaza overnight leaves more than 50 Palestinians dead Today World News

Israeli strikes on Gaza overnight leaves more than 50 Palestinians dead Today World News