in

‘सनम तेरी कसम 2’ से पहले ही मच गया बवाल! पाक एक्ट्रेस के बयान पर हर्षवर्धन राणे का करारा जवाब Latest Entertainment News

‘सनम तेरी कसम 2’ से पहले ही मच गया बवाल! पाक एक्ट्रेस के बयान पर हर्षवर्धन राणे का करारा जवाब Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव के बढ़ने के बीच बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन के बीच एक डिजिटल जंग छिड़ गई है. ये विवाद तब शुरू हुआ जब हर्षवर्धन ने इंस्टाग्राम पर ये कहा की कि वो सनम तेरी कसम 2 का हिस्सा नहीं बनेंगे अगर मावरा होकेन फिल्म के सीक्वल में शामिल होती हैं. उनका ये बयान मावरा के एक पोस्ट के बाद आया, जिसमें उन्होंने भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर की निंदा की थी.

मावरा ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुए हवाई हमलों की आलोचना करते हुए लिखा था, ‘हम सभी ने धमाकों की आवाजे सुनीं, मेरे देश में बच्चे मारे गए और निर्दोष जानें गईं….’ इसके बाद मावरा ने हर्षवर्धन के ‘सनम तेरी कसम 2’ से बाहर जाने को ‘पीआर’ बताया, ये कहते हुए कि उनके इस कदम को उन्होंने एक ध्यान आकर्षित करने के रूप में देखा.

हर्षवर्धन राणे का जवाब

मावरा की आलोचना के बाद हर्षवर्धन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘मुझे पर्सनल हमलों को नजरअंदाज करने की क्षमता है, लेकिन मैं अपनी देश की इज्जत पर किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं कर सकता.’

उन्होंने ये भी साफ किया कि उनका ये कदम देशभक्तिपूर्ण था, ‘मैंने खुद से बाहर रहने का फैसला लिया, क्योंकि मुझे ये हक है कि मैं उन लोगों के साथ काम न करूं जो मेरे देश की कार्रवाइयों को ‘कायरतापूर्ण’ कहते हैं.’

हर्षवर्धन की बात

हर्षवर्धन ने मावरा के बयान को लेकर अपनी ओर से कोई पर्सनल हमला नहीं किया. उन्होंने कहा, ‘उसकी बातों में बहुत घृणा और पर्सनल कमेंट्स हैं, लेकिन मैंने कभी उसका नाम नहीं लिया या उसे कोई गालियां नहीं दीं. मैंने उसकी महिला के तौर पर इज्जत पर हमला नहीं किया. मैं इस लेवल को बनाए रखना चाहता हूं.’

भारतीय और पाकिस्तानी कलाकारों के बीच बढ़ते विवाद

सनम तेरी कसम फिल्म एक स्लीपर हिट साबित हुई थी, जो सालों तक अपनी फैनबेस बनाए रखी. फिल्म की 2025 में फिर से रिलीज होने के बाद इसमें फिर से रुचि देखी गई. हालांकि, राजनीति के बीच कला और कलाकारों के सहयोग पर अब सवाल उठने लगे हैं. पश्चिमी भारत सिने कर्मचारी संघ (FWICE) ने हाल ही में ये निर्देश दिया कि कोई भी भारतीय कलाकार पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम न करें.

हर्षवर्धन का ये फैसला और उनका जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है कुछ लोग इसे उनके देशभक्तिपूर्ण रुख के रूप में देख रहे हैं, जबकि अन्य इसे ये दिखाने वाला मानते हैं कि कैसे स्ट्रगल के समय कला और कलाकार भी गलत रूप से प्रभावित होते हैं.

[ad_2]
‘सनम तेरी कसम 2’ से पहले ही मच गया बवाल! पाक एक्ट्रेस के बयान पर हर्षवर्धन राणे का करारा जवाब

Charkhi Dadri News: केक काटकर मनाया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: केक काटकर मनाया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस Latest Haryana News

आपदा से निपटने की ट्रेनिंग! सिविल डिफेंस ने युवाओं को किया तैयार Haryana News & Updates

आपदा से निपटने की ट्रेनिंग! सिविल डिफेंस ने युवाओं को किया तैयार Haryana News & Updates