in

सत्विक-चिराग हॉन्ग कॉन्ग ओपन के फाइनल में: चाइनीज ताइपे की जोड़ी को सीधे गेम में हराया; लक्ष्य सेन भी सिंगल्स के सेमीफाइनल में Today Sports News

सत्विक-चिराग हॉन्ग कॉन्ग ओपन के फाइनल में:  चाइनीज ताइपे की जोड़ी को सीधे गेम में हराया; लक्ष्य सेन भी सिंगल्स के सेमीफाइनल में Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सात्विक-चिराग ने कुछ दिन पहले संपन्न हुए वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी हॉन्ग कॉन्ग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के मेन्स डबल्स के फाइनल में पहुंच गए हैं। भारतीय जोड़ी ने शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले में चाइनीज ताइपे के चेन चेंग कुआन और लिन बिंग-वेई की जोड़ी को हराया।

पहले गेम में सत्विक-चिराग ने चाइनीज ताइपे की जोड़ी को 21-17 से और दूसरे गेम में 21-15 से मात दी।

क्वार्टर फाइनल में मलेशियाई जोड़ी को हराया था भारतीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया की जोड़ी जुनैदी अरिफ और रॉय किंग याप को तीन गेम वाले मुकाबले में हराया था। पहले गेम में उन्होंने मलेशियाई जोड़ी को 21-14 से आसानी से हरा दिया। लेकिन दूसरे गेम में वे थोड़े चूक गए और 20-22 से हार गए, जिससे स्कोर 1-1 हो गया। फिर तीसरे और निर्णायक गेम में भारतीय जोड़ी ने शानदार वापसी की।

वे 21-16 से जीतकर टूर्नामेंट सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। यह मैच एक घंटे से ज्यादा समय तक चला।

सत्विक - चिराग ने चाइनीज ताइपे की जोड़ी को सेमीफाइनल में हराया।

सत्विक – चिराग ने चाइनीज ताइपे की जोड़ी को सेमीफाइनल में हराया।

लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन ने अपने ही साथी खिलाड़ी आयुष शेट्टी को कड़े मुकाबले में हराकर टूर्नामेंट के मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। दुनिया के नंबर-20 खिलाड़ी लक्ष्य ने रैंकिंग में 31वें स्थान पर काबिज आयुष शेट्टी को 21-16, 17-21, 21-13 से 1 घंटे 6 मिनट में मात दी।

मैच की शुरुआत पहले गेम से ही रोमांचक रही। लक्ष्य ने इंटरवल पर 11-10 की बढ़त ली और उसके बाद अपनी रफ्तार बढ़ा दी। उन्होंने नेट पर शानदार कंट्रोल दिखाया और आयुष को कोई मौका नहीं दिया, जिससे पहला गेम 21-16 से जीत लिया।

आयुष शेट्टी ने दूसरे गेम में जबरदस्त वापसी की। वे 15-11 से पीछे चल रहे थे, लेकिन अगले 12 में से 10 पॉइंट्स जीतकर स्कोर 21-17 कर मैच को तीसरे गेम तक ले गए।

तीसरे और निर्णायक गेम में इंटरवल के बाद आयुष पर थकान हावी हो गई। लक्ष्य ने अपनी मजबूत डिफेंस और नेट पर बेहतरीन खेल से मैच को 21-13 से खत्म किया।

यह लक्ष्य का इस साल दूसरा सेमीफाइनल है। वे अगस्त में मकाऊ ओपन में भी यहां तक पहुंचे थे। अब वे सेमीफाइनल में ताइवान के चाउ तिएन चेन से भिड़ेंगे। इससे पहले, लक्ष्य सेन ने एचएस प्रणय को 15-21, 21-18, 21-10 से मात दी थी।

लक्ष्य सेन इस साल दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचे।

लक्ष्य सेन इस साल दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचे।

सात्विक – चिराग ने BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने अगस्त में संपन्न हुए वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में मेंस डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्हें 31 अगस्त को BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेंस डबल्स के सेमीफाइनल में चीन के चेन बो यांग और लियू यी की जोड़ी ने 19-21, 21-18, 12-21 से हराया। यह मुकाबला एक घंटे सात मिनट तक चला।

ऐसे में भारतीय जोड़ी को ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को 2022 में भी ब्रॉन्ज मेडल मिला था।

————————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

शाहीन के डायरेक्ट हिट से विनायक रनआउट:हारिस ने सिक्स से फिफ्टी पूरी की; आमिर ने 2 गेंदों पर दो विकेट लिए

2025 एशिया कप में पाकिस्तान ने अपना पहला मैच जीत लिया है। टीम ने ओमान को 93 रन से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 160 रन बनाए। जवाब में ओमान की टीम 16.4 ओवर में 67 रन पर ही सिमट गई। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
सत्विक-चिराग हॉन्ग कॉन्ग ओपन के फाइनल में: चाइनीज ताइपे की जोड़ी को सीधे गेम में हराया; लक्ष्य सेन भी सिंगल्स के सेमीफाइनल में

Sonipat: सड़क किनारे मिला युवक का अर्धनग्न जला हुआ शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस Latest Sonipat News

Sonipat: सड़क किनारे मिला युवक का अर्धनग्न जला हुआ शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस Latest Sonipat News

तेरे परदादा ने दी पेंशन, तन्ने कुछ नहीं करा.. दुष्यंत चौटाला को बुजुर्ग ने सुनाई खरी-खोटी, अब वीडियो हो रहा है वायरल Haryana News & Updates

तेरे परदादा ने दी पेंशन, तन्ने कुछ नहीं करा.. दुष्यंत चौटाला को बुजुर्ग ने सुनाई खरी-खोटी, अब वीडियो हो रहा है वायरल Haryana News & Updates